Marigold Farming Profit : गेंदा की खेती से बदली तकदीर, किसान को डेढ़ लाख का शुद्ध लाभ

By admin
3 Min Read
Marigold Farming Profit

Raigarh News : पारंपरिक खेती से हटकर उद्यानिकी की ओर बढ़ाया गया एक कदम किस तरह किसान की आर्थिक स्थिति बदल सकता है, इसका जीवंत उदाहरण रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम गमेकेला (Marigold Farming Profit) के किसान शंभूचरण पैंकरा ने पेश किया है। उन्होंने गेंदा फूल की खेती अपनाकर न केवल खेती को लाभकारी बनाया, बल्कि अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गए। यह सफलता गेंदा फूल की खेती से लाभ (Marigold Farming Profit) का सशक्त मॉडल मानी जा रही है।

इसे भी पढ़ें : KBC Hot Seat Chhattisgarh : केबीसी की हॉट सीट पर छत्तीसगढ़ की शिक्षिका विभा

कई वर्षों तक टिकरा धान की पारंपरिक खेती करने वाले शंभूचरण पैंकरा को सीमित आय और बढ़ती लागत की चुनौती का सामना करना पड़ रहा था। इसी दौरान उन्हें कम पानी में अधिक आमदनी देने वाली उद्यानिकी फसलों (Marigold Farming Profit) की जानकारी मिली। उन्होंने उद्यानिकी विभाग से संपर्क कर वर्ष 2025-26 में राष्ट्रीय बागवानी मिशन अंतर्गत गेंदा क्षेत्र विस्तार योजना का लाभ लिया। योजना के तहत उन्हें गुणवत्तायुक्त पौध सामग्री, खाद-उर्वरक और तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया।

एक एकड़ क्षेत्र में गेंदा की खेती कर किसान पैंकरा ने लगभग 25 क्विंटल फूल (Marigold Farming Profit) का उत्पादन किया। बाजार में गेंदा फूल की निरंतर मांग और उचित दाम मिलने से उन्हें करीब 1 लाख 50 हजार रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। इस आय से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई और परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने में भी सहूलियत मिली। यह उपलब्धि गेंदा फूल की खेती से लाभ (Marigold Farming Profit) की स्पष्ट तस्वीर पेश करती है।

इसे भी पढ़ें : NPS New Features : जानिए अब क्यों नेशनल पेंशन सिस्टम बन गया रिटायरमेंट प्लानिंग का जरूरी हिस्सा

उनकी इस सफलता का असर अब आसपास के गांवों में भी देखने को मिल रहा है। ग्राम गमेकेला सहित अन्य गांवों के किसान गेंदा (Marigold Farming Profit) और अन्य उद्यानिकी फसलों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। किसान शंभूचरण पैंकरा ने छत्तीसगढ़ शासन और उद्यानिकी विभाग का आभार जताते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन और योजनाओं का लाभ लेकर किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading