Mahtari Vandan Yojana Politics : छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana ) की चौथी किस्त जारी कर दी है। इस योजना को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बड़ा दावा किया है कि सरकार लोकसभा चुनाव के बाद इस योजना को बंद कर देगी।
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा चौथी किस्त में भी विष्णु देव सरकार ने महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की है।
75 लाख महिलाओं को पैसा देना है लेकिन बमुश्किल 10 फीसद महिलाओं के खाते में ही पैसा आया है। 85-90 फीसद महिलाओं के खाते में पैसे नहीं आए।
शुक्ला ने कहा हमारा दावा है कि लोकसभा का चुनाव खत्म होते ही सरकार इस योजना को बंद देगी। महिलाओं के साथ धोखा करेगी। बीजेपी की यही आदत है ये वोट ले लेते हैं उसके बाद अपने वादे को भूल जाते हैं।
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जब से प्रदेश में विष्णु देव सरकार आई है तब से लगातार जनता पर बोझ डाला जा रहा है। जो सहूलियत दी गई थी उसे खत्म किया जा रहा है। हमारी सरकार ने रजिस्ट्री पर 30% की छूट दी थी, ई-वे बिल की सहूलियत दी, गोबर खरीदी, बेरोजगारी भत्ता जैसी तमाम सुविधाओं को इस सरकार ने समाप्त कर दिया।
किसानों की अग्रिम राशि को 25 से घटाकर 15 हजार कर दिया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त सरकार हजम कर गई। ये सरकार जनता को परेशान करने की नीयत से फैसला कर रही है। अब बिजली बिल में मिल रही छूट को भी समाप्त करने की तैयारी है।
एग्जिट पोल के दावों को लेकर कहा सभी को याद होगा कि साल 2004 में सभी एग्जिट पोल में दावे किए गए थे कि अटल बिहारी वाजपेई की सरकार बन रही है। लेकिन उस बार देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बने थे। कुछ ऐसी ही स्थिति इस बार भी है, 400 पार के जुमले बाजी की हवा 4 तारीख को निकल जाएगी। कांग्रेस की सरकार बनेगी, राहूल गांधी पीएम बनेंगे।