Thursday, November 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजMahtari Vandan CG : सरकार देगी 1000 रुपए, जानें क्या है योजना...

Mahtari Vandan CG : सरकार देगी 1000 रुपए, जानें क्या है योजना और कैसे करें आवेदन

Mahtari Vandan Yojna 2024 : महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आरंभ की गई महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan CG) के लाभ के लिए बड़ी संख्या में आवेदन भरने का सिलसिला जारी है। इस योजना के तहत प्रदेश में 35 लाख 49 हजार 561 आवेदन प्राप्त हुए हैं। महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं से आवेदन लिए जा रहे है। प्रदेश भर में फार्म भरने के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में आवेदन कर रही हैं। महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। 

सभी जिलों में लग रहे कैंपों में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। महिलाओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हर महीने मिलने वाली एक हजार रूपए की राशि से वह अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगी और सम्मानजनक जीवन निर्वाह कर सकेंगी। महतारी वंदन योजना के तहत वर्ष 2024-25 के बजट में 117 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। प्रतिवर्ष महिलाओं को 12000 रूपए मिलेगा।

गौरतलब है कि बीजेपी ने राज्य में चुनाव के दौरान महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan CG)की घोषणा की थी। बीजेपी का यह वादा उसे पांच साल बाद छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी कराने में भी मददगार साबित हुआ। महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan CG)के तहत 5 से 20 फरवरी तक महिलाओं से ऑनलाइन आवेदन कराये जायेंगे। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए महिला को छत्तीसगढ़ का निवासी होना अनिवार्य है। महतारी वंदन योजना का लाभ विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाएं भी उठा सकती हैं।