Friday, November 8, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजMahanadi : महानदी का जलस्तर बढ़ा, ऐतिहासिक पोरथ शिव मंदिर डूबा

Mahanadi : महानदी का जलस्तर बढ़ा, ऐतिहासिक पोरथ शिव मंदिर डूबा

Raigarh News : छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश जारी है। इससे प्रदेश के नदी-नाले ऊफान पर है। रायगढ़ जिले में स्थित महानदी (Mahanadi) में भी लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। महानदी में पानी का फ्लो बढऩे के कारण पोरथ में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर भी डूब गया है।

वहीं नदी (Mahanadi) में जलस्तर बढऩे के कारण तटीय इलाके के गांवों में जलभराव की स्थिति बन चुकी है। गांवों के खेत खलिहान डूब चुके हैं। वहीं एक दर्जन से अधिक गांवों में आवागमन बंद होने की स्थिति हो चुकी है। नदी में अगर तीन से चार फीट पानी बढऩे से गांवों को खाली कराने की नौबत आन पड़ेगी।

महानदी के जलस्तर बढऩे से ये गांव प्रभावित : महानदी (Mahanadi) में लगातार जलस्तर बढ़ रहा। इससे महानदी के किनारे बसे गांव चंद्रपुर, बरगांव, नौघटा, लिप्ति, पिहरा, नदीगांव, सुरसी, सूरजगढ़, रानीडीह, कोर्रा, पोरथ, तोरा, ठेंगागुड़ी, बोरिदा, लुकापारा के गांवों के खेतों में पानी घुस चुका हैं। इससे किसानों को भारी भरकम नुकसान होगा। वहीं लगातार पानी बढऩे के कारण अब ये गांव भी डूबने की कगार पर आ चुके हैं।