Madhuri Dixit Net Worth : ‘धक-धक’ गर्ल का आज है जन्मदिन, जानिए कितनी है माधुरी दीक्षित की कुल संपत्ति

By admin
4 Min Read
Happy Birthday Madhuri Dixit

Madhuri Dixit Birthday Special : बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Net Worth) आज अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं। 15 मई 1967 को जन्मी माधुरी आज भी अपने डांस, एक्टिंग और बेपनाह खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। समय के साथ उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई, बल्कि उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल और शानदार नेट वर्थ ने भी सभी का ध्यान खींचा है।

preview

Madhuri Dixit Net Worth: करोड़ों की मालकिन हैं माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित की कुल नेट वर्थ लगभग ₹248 करोड़ है, जबकि उनके पति डॉ. श्रीराम नेने की नेट वर्थ ₹35 करोड़ बताई जाती है। दोनों की संयुक्त संपत्ति लगभग ₹283 करोड़ है। माधुरी न केवल एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक सफल बिजनेसवुमन और ब्रांड एंबेसडर भी हैं। वह आज भी एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करती हैं और कई बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़ी हुई हैं।

preview

Real Estate: मुंबई के पॉश इलाकों में हैं माधुरी के शानदार अपार्टमेंट्स

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Net Worth) के पास मुंबई के वर्ली और लोखंडवाला जैसे हाई-प्रोफाइल इलाकों में लग्जरी अपार्टमेंट्स हैं। उनका वर्ली स्थित फ्लैट Indiabulls Blu की 29वीं मंजिल पर है। इस फ्लैट का मासिक किराया लगभग ₹12.50 लाख है, और इसके लिए उन्होंने पहले ही ₹3 करोड़ का सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा किया है। वर्ली वही इलाका है जहां विराट कोहली, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर जैसे बड़े सितारे भी रहते हैं।

Luxury Car Collection: माधुरी की कारों का कलेक्शन किसी से कम नहीं

माधुरी दीक्षित के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं जो उनकी शाही लाइफस्टाइल को बयां करती हैं:

Mercedes Maybach S560 – कीमत करीब ₹2.5 करोड़

Range Rover – जिसकी शुरुआती कीमत ₹2.31 करोड़ है

Porsche 911 Carrera – अप्रैल 2023 में खुद को गिफ्ट की गई यह गाड़ी करीब ₹3.08 करोड़ की है

इन गाड़ियों की चमक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि माधुरी दीक्षित का लाइफस्टाइल कितना रॉयल है।

बॉलीवुड करियर : एक सफल अदाकारा, पत्नी और मां (Madhuri Dixit Net Worth) 

माधुरी दीक्षित ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी और जल्द ही वो बॉलीवुड की सबसे चहेती एक्ट्रेसेज़ में शामिल हो गईं। ‘तेजाब’, ‘दिल’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘देवदास’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को आज भी सराहा जाता है।
उनकी आइकॉनिक डांस परफॉर्मेंस जैसे ‘एक दो तीन’, ‘डोला रे डोला’ और ‘चोली के पीछे क्या है’ आज भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर देती हैं।

preview

Madhuri Dixit: एक ब्रांड अपने आप में (Madhuri Dixit Net Worth)

माधुरी दीक्षित न सिर्फ एक अदाकारा हैं बल्कि एक ब्रांड भी हैं। उनका नाम आज भी फिल्म इंडस्ट्री में रुतबा रखता है। सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनके फैंस उन्हें सिर्फ एक एक्ट्रेस के रूप में नहीं, बल्कि एक आइकन और इंस्पिरेशन के तौर पर देखते हैं। अगर ‘डोला रे डोला’ सुनते ही आपके पैर थिरकने लगते हैं या आप ‘एक दो तीन’ की गिनती गुनगुनाने लगते हैं, तो मान लीजिए — आप भी माधुरी दीक्षित के डाय हार्ट फैन हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं!

https://www.instagram.com/madhuridixitnene/reel/DG27tJkzS6v/

Share This Article