

Leopard Attack Dog Video : अगर तेंदुए और कुत्ते (Leopard Vs Dog Video) का आमना-सामना हो जाए, तो कौन किस पर भारी पड़ेगा. अब आप कहेंगे कि ये भी कोई पूछने की बात है. जाहिर है कि तेंदुआ सेकंडों में कुत्ते को निपटा देगा. लेकिन महाराष्ट्र के अहमदनगर से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर आप अवाक रह जाएंगे. हुआ यूं कि एक कुत्ता घर के बाहर सो रहा था, तभी एक तेंदुए (Leopard Vs Dog Video) ने उस पर हमला कर दिया. इसके बाद कुत्ते ने ऐसा रौद्र रूप दिखाया कि तेंदुए को वहां से उल्टे पांव भागने के लिए मजबूर होना पड़ा.
वायरल हो रहे वीडियो (Leopard Vs Dog Video) में आप देख सकते हैं कि रात के अंधेरे में एक तेंदुआ दबे पांव घर में दस्तक देता है. वहीं, मौत से बेखबर कुत्ता बड़े आराम से दरवाजे के पास सो रहा होता है. लेकिन जैसे ही तेंदुआ दहाड़ मारते हुए उस पर अटैक करता है, कुत्ता जाग जाता है. फिर वो होता है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. कुत्ता इतनी जोर-जोर से भौंकता है कि तेंदुए की रूह कांप उठती है. खूंखार शिकारी जानवर की हिम्मत जवाब दे जाती है और वह उल्टे पांव जंगल की ओर दौड़ लगा देता है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर बताया कि महाराष्ट्र के अहमदनगर से लगे ग्रामीण इलाके राहुरी में एक तेंदुआ घुस आया था, जिसे कुत्ते ने खदेड़ दिया. इस वीडियो को वन विभाग ने शेयर किया था. अब इस फुटेज को देखकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि कोई तेंदुआ कुत्ते से डर सकता है. यूजर्स सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं.
