Wednesday, October 9, 2024
HomeवीडियोKhan Trio Dance : खान तिकड़ी ने अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग समारोह में...

Khan Trio Dance : खान तिकड़ी ने अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग समारोह में लगाए धमाकेदार ठुमके

Khan Trio Sets the Stage on Fire with Electrifying Dance : देश के तीन बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान (Khan Trio Dance) ने उद्योगपति अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह में धमाल मचा दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तीनों खान एक साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं.

यह वीडियो शुक्रवार रात का है, जब अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग समारोह का दूसरा दिन था. वीडियो में तीनों खान फिल्म ‘आरआरआर’ के सुपरहिट गाने “नाटू नाटू” पर डांस करते दिख रहे हैं. उन्होंने सलमान खान की फिल्मों के कुछ लोकप्रिय गानों पर भी नृत्य किया, जिसमें “चाय्या चाय्या,” “जीने के हैं चार दिन,” और “मस्ती की पाठशाला” शामिल हैं. 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के तीनों खान आमिर, सलमान और शाहरुख साथ में स्टेज पर नजर आए. इस दौरान सलमान और किंग खान ब्लैक आउटफिट में दिखे तो वहीं आमिर खान ने ग्रीन कुर्ता कैरी किया था. साउथ एक्टर रामचरण भी ब्लैक एथनिक अटायर में दिखाई दिए.