Friday, October 11, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजDulhan Ka Video : अचानक शादी में पहुंच गया दुल्हन का प्रेमी,...

Dulhan Ka Video : अचानक शादी में पहुंच गया दुल्हन का प्रेमी, फिर…देखें वीडियो

Dulhan Ka Viral Video : सोशल मीडिया की दुनिया तरह-तरह के वीडियो (Dulhan Ka Video) से भरी पड़ी है. यहां डांस से लेकर स्टंट तक के वीडियो खूब शेयर किए जाते हैं. मगर जैसे ही शादी-ब्याह या कोई फनी वीडियो अपलोड होता है देखते ही देखते वायरल हो जाता है.

अभी शादी से ही जुड़ा एक वीडियो (Dulhan Ka Video) सामने आया है जिसमें स्टेज पर खूब हंगामा मचता दिख रहा है. दुल्हन का प्रेमी स्टेज पर आ धमकता है और फिर बवाल शुरू हो जाता है. मालूम होता है कि उसकी जमकर कुटाई भी हुई है.

इसका वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि दुल्हन अपने हाथों में जयमाला लिए खड़ी है.

वो दूल्हे का इंतजार कर रही है ताकि उसे जयमाला पहना सके. सब कुछ सही ढंग से चल रहा होता है. तभी दुल्हन का प्रेमी शादी में आ धमकता है और सीधा स्टेज पर पहुंच जाता है.

मालूम होता लड़का दूल्हे से बहस कर रहा है. उसे देखकर ऐसा लगता है कि शादी में आने पर उसकी खूब कुटाई भी की गई है. वीडियो (Dulhan Ka Video) में कई लोग चुपचाप खड़े हैं और तमाशा देख रहे हैं.

हालांकि साफ कर दें कि राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ इस वीडियो की असलियत की पुष्टि नहीं करता है. हो सकता है कि ये किसी प्रैंक का हिस्सा भर हो. शादी से जुड़े इस वीडियो को fun2eg_team नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. इसे देखने के बाद यूजर्स एक से बढ़कर एक रिएक्शन दिए जा रहे हैं.

साथ ही इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा लाइक्स और 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा है, “बॉयफ्रेंड नहीं है इसको नास्ता नहीं मिला इसलिए गुस्सा आ गया.” दूसरे यूजर ने लिखा है, “इतनी हिम्मत हर लड़के में होनी चाहिए.”