Leeds Test 2025 : शुभमन की कप्तानी में युवाओं की पहली परीक्षा वहीं आज, जहां 2002 में दादा की टीम ने अंग्रेजों को सिखाया था क्रिकेट

लीड्स 2002 में गांगुली, द्रविड़, सचिन और बांगर ने इंग्लैंड को उनकी ज़मीन पर हराकर इतिहास रचा था। अब 23 साल बाद, शुभमन गिल की कप्तानी में विराट-रोहित युग के बाद एक नई भारतीय टीम वहीं से शुरुआत कर रही है।

By admin
6 Min Read
Leeds Test 2025
Highlights
  • विराट-रोहित युग के बाद की पहली परीक्षा, फिर वही मैदान
  • जब सचिन-द्रविड़-गांगुली के तूफान से कांप गए थे अंग्रेज

Leeds Test 2002 : 22 अगस्त 2002, हेडिंग्ले, लीड्स और अब 20 जून 2025 (Leeds Test 2025), फिर वही जगह, फिर वही टीम इंडिया, पर इस बार नए चेहरे, नया कप्तान, और एक नई शुरुआत। विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया पहली बार टेस्ट मैदान में उतरेगी, और वो भी उसी मैदान पर जहां 2002 में सौरभ गांगुली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट की विदेशी ज़मीन पर सबसे बड़ी जीत लिखी गई थी।

विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के सन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट एक नए युग में प्रवेश कर रहा है। शुभमन गिल की अगुवाई में पहली बार भारत की युवा टेस्ट टीम मैदान में उतरेगी — और वो भी उसी ऐतिहासिक लीड्स (Leeds Test 2025) के हेडिंग्ले मैदान में, जहां आज से 23 साल पहले सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने न केवल इंग्लैंड को हराया था, बल्कि विदेशी धरती पर खुद को साबित करने की शुरुआत की थी। यह सिर्फ एक संयोग नहीं, एक प्रतीक है — एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को नेतृत्व सौंपे जाने का।

दादा के फैसले से अंग्रेज, भारतीय खिलाड़ी भी चौक गए 

22 अगस्त 2002 को लीड्स का आसमान बादलों से घिरा था, विकेट हरा-भरा और हवा में नमी — यानी हर पेसर का सपना। टॉस हुआ, गांगुली जीते, और सबको लगा कि भारत पहले गेंदबाज़ी करेगा। लेकिन दादा ने सभी को चौंका दिया — “We would love to bat first.” इयान बॉथम तक चौंक गए। उन्होंने दोबारा पूछा, “Are you sure you’re batting first?” जवाब आया — “Yes, we’re playing two spinners and want to bowl last.” इस फैसले को सुन हर कोई हैरान था, लेकिन यही वो साहस था, जिसने भारतीय क्रिकेट की दिशा बदल दी।

संजय बांगड़ ने रख दी थी जीत की नींव 

इस मैच (Leeds Test 2025) में वीरेंद्र सहवाग और संजय बांगर ने ओपनिंग की। सहवाग जल्दी आउट हुए, लेकिन बांगर ने 236 गेंदों तक टिककर 68 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। उनके साथ राहुल द्रविड़ की चट्टान जैसी मौजूदगी थी। इन दोनों की 170 रनों की साझेदारी ने इंग्लैंड की बॉलिंग की धार कुंद कर दी। बांगर का यह योगदान भले ही आंकड़ों में छोटा लगे, लेकिन उस दिन वह टीम इंडिया के लिए दीवार साबित हुए। फिर आए सचिन तेंदुलकर, जिन्होंने उसी लय को जारी रखते हुए ताबड़तोड़ रन बनाए और दिन के अंत तक द्रविड़ के साथ भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया।

त्रिमूर्ति ने जड़ दिया था शतक

द्रविड़ ने 148 और सचिन ने शानदार 193 रन बनाए। फिर आए कप्तान गांगुली, जिन्होंने 128 रनों की आक्रामक पारी खेली। भारत ने पहली पारी में 8 विकेट पर 628 रन बनाकर पारी घोषित की। जवाब में इंग्लैंड पहली पारी में 273 पर और दूसरी पारी में 309 पर सिमट गया। कुंबले ने दोनों पारियों में मिलाकर 7 विकेट झटके, हरभजन ने 4, जहीर और आगरकर ने भी योगदान दिया। भारत ने ये टेस्ट एक पारी और 46 रन से जीता।

आने वाले दशक का भारतीय क्रिकेट खड़ा हुआ

यह सिर्फ एक जीत नहीं थी। यह वो पल था, जब भारत ने खुद को ‘घर के शेर’ से ‘विदेशी बाघ’ में बदलना शुरू किया। इस टीम में अनुभव था, आत्मविश्वास था और एक ऐसा कप्तान था जो डर को आंख दिखाना जानता था। द्रविड़ की दीवार, सचिन की क्लास, गांगुली की ठसक और कुंबले-भज्जी की स्पिन ने वह नींव रखी जिस पर आने वाले दशक का भारतीय क्रिकेट (Leeds Test 2025) खड़ा हुआ।

अब युवा कप्तान की बारी Leeds Test 2025

अब 2025 में वही ज़मीन, वही इंग्लैंड, और एक नई टीम इंडिया — जो विराट और रोहित जैसे किंवदंतियों के युग के बाद पहली बार मैदान पर उतरेगी। शुभमन गिल पहली बार टेस्ट (Leeds Test 2025) कप्तान होंगे, उनके साथ होंगे यशस्वी जायसवाल, सांई सुदर्शन, ऋषभ पंत, अभिमन्यु ईश्वरन, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्‌डी   जैसे युवा। यह वही मैदान है जहां गांगुली ने बोला था — “We want to bowl last” और अब गिल से पूछा जाएगा — “Are you ready to take the legacy forward?”

लीड्स टेस्ट 2025 (Leeds Test 2025) सिर्फ एक मैच नहीं है — यह उस आत्मा का पुनर्जन्म है जो 2002 में पैदा हुई थी। क्या यह युवा टीम उस इतिहास को दोहराएगी? क्या बांगर की तरह कोई बल्लेबाज फिर दीवार बनेगा? क्या कुंबले की तरह कोई स्पिनर फिर जाल बिछाएगा? जवाब उसी मैदान पर मिलेगा — जहां दादा ने क्रिकेट को हिम्मत का नाम दिया था।

 

 

 

Share This Article