Land Rover Defender : फेसलिफ्ट लॉन्च, नया लुक और दमदार फीचर्स के साथ हुई अपडेट

2 Min Read
Land Rover Defender

Land Rover Defender Update : लैंड रोवर (Land Rover Defender) ने अपनी प्रतिष्ठित लग्जरी SUV Defender को अपडेट करते हुए नया फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया है। इस बार SUV को ज्यादा स्टाइलिश, हाई-टेक और ऑफ-रोडिंग फ्रेंडली बनाया गया है। इसमें मामूली डिज़ाइन चेंज, नए फीचर्स और नई एक्सेसरीज़ शामिल की गई हैं।

एक्सटीरियर में दिखा नया अंदाज (Land Rover Defender)

नई डिफेंडर में अब सेंटर LED DRL के साथ अपडेटेड हेडलाइट्स, स्मोक्ड टेललैंप्स और नया ग्लॉस ब्लैक ग्रिल शामिल है। फ्रंट और रियर बंपर को सिल्वर व सैटिन ग्रे में फिनिश किया गया है। SUV को नया 22-इंच डायमंड टर्न्ड डार्क ग्रे अलॉय व्हील्स का डिजाइन मिलता है। ऑफ-रोडिंग को ध्यान में रखते हुए एक्सपेडिशन रूफ रैक, क्रॉसबार्स, और अंडरबॉडी प्रोटेक्शन भी दिए गए हैं।

इंटीरियर में हाईटेक टच (Land Rover Defender)

SUV का केबिन अब और भी प्रीमियम बन गया है। इसमें अब नया 13.1-इंच Pivi Pro टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो पहले के 11.4 इंच यूनिट से बड़ा और तेज़ है। साथ ही नई डिज़ाइन वाला सेंटर कंसोल और ड्राइवर अटेंशन मॉनिटरिंग सिस्टम जोड़ा गया है। इस बार डिफेंडर में पहली बार ऑफ-रोड एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल का ऑप्शन भी दिया गया है, जिससे ऑफ-रोड ड्राइविंग और भी स्मार्ट हो जाती है।Land Rover Range Rover 2022 Launched In India Range Rover Land Rover 2022 Price Land Rover Range Rover 2022 Engine Specifications Features - Amar Ujala Hindi News Live - Range Rover:land Rover

इंजन ऑप्शन्स में कोई बदलाव नहीं (Land Rover Defender)

2.0-लीटर पेट्रोल

2.0-लीटर प्लग-इन हाइब्रिड

3.0-लीटर डीजल

5.0-लीटर V8

4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 (635PS पावर, 750Nm टॉर्क)

4.4-लीटर इंजन को 6D डायनामिक सस्पेंशन के साथ जोड़ा गया है, जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए और भी दमदार बनाता है।

भारत में लॉन्च की उम्मीद (Land Rover Defender)

अभी यह अपडेटेड Defender UK मार्केट में उपलब्ध है, और उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है।

 

 

 

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading