Raigarh News : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami Celebration) के पावन अवसर पर गुरु द्रोण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रायगढ़ परिसर में आज 16 अगस्त 2025, शनिवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के शालेय प्रबंधक एफ. एल. सिंह द्वारा भगवान श्रीकृष्ण बाल गोपाल का जन्मोत्सव पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शिक्षा निर्देशक दिलीप कुमार साहू, प्राचार्य (अंग्रेजी माध्यम) लोकनाथ देवता, प्राचार्य (हिंदी माध्यम) श्रीचरण मालाकार, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएँ, अभिभावकगण एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम (Krishna Janmashtami Celebration)का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे विद्यालय परिसर में हुआ। पूरे वातावरण में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों से जुड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, नृत्य एवं झांकियाँ प्रस्तुत कर सभी को भाव-विभोर कर दिया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता ने कार्यक्रम में उत्साह और रोचकता भर दी।
इस बार कार्यक्रम की खासियत रही कि विद्यालय प्रबंधन ने पहली बार शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों की माताओं को “यशोदा पुरस्कार” प्रदान किया। इस पहल का उद्देश्य मातृत्व की उस भूमिका को सम्मानित करना था, जो बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण और शिक्षा में आधारस्तंभ की तरह कार्य करती है। पुरस्कार पाकर माताएँ गद्गद हुईं और छात्रों ने तालियों से उनका अभिनंदन किया।
विद्यालय प्रबंधन एवं स्टाफ ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया तथा आग्रह किया कि भविष्य में भी वे इसी तरह धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और आयोजन की सफलता में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें। इस अवसर ने न केवल विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया बल्कि समाज और परिवार को भी शिक्षा और संस्कृति के गहरे संबंध से जोड़ने का कार्य किया।