Kisan Credit Card : अब पशुपालकों को भी मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन

By admin
4 Min Read
Kisan Credit Card

Kisan Credit Card Scheme : अगर आप पशुपालन (Animal Husbandry) करते हैं और अब तक सोचते थे कि किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card – KCC) केवल खेती करने वाले किसानों के लिए होता है, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। डिपार्टमेंट ऑफ ऐनिमल हज्बंड्री एंड डेयरीइंग ने स्पष्ट किया है कि अब पशुपालक भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Scheme) का लाभ उठा सकते हैं।

डेयरी और पशुधन पालकों को मिलेगा केसीसी का लाभ

केंद्र सरकार के अनुसार, अब गाय, भैंस, बकरी या मुर्गी पालन करने वाले पशुपालक भी किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत मिलने वाले कर्ज और सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। इस योजना का उद्देश्य डेयरी सेक्टर (Dairy Sector) और पशुधन व्यवसाय (Livestock Farmers) को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि वे पशुओं के चारे, दवाइयों और अन्य आवश्यक जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकें।

इसे भी पढ़ें : Pea Seed PB-89 : सिर्फ 220 में घर पर उगाएं प्रीमियम क्वालिटी की मटर, NSC दे रहा शानदार ऑफर

विभाग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर बताया कि जो भी व्यक्ति गाय, भैंस, बकरी, या मुर्गी पालन जैसे व्यवसाय से जुड़े हैं, वे भी किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card for Animal Husbandry) के लिए पात्र हैं। सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़े हर वर्ग तक सस्ती ब्याज दरों पर ऋण (Low Interest Credit) पहुंचाया जा सके।

इसे भी पढ़ें : Red Capsicum Seed : घर के गार्डन में उगाएं मीठी लाल शिमला मिर्च, सिर्फ 70 में बीज उपलब्ध

कहां और कैसे करें आवेदन

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन (Apply for KCC Online or Offline) करना बेहद आसान है।
पशुपालक अपने नजदीकी बैंक शाखा (Bank Branch), कॉमन सर्विस सेंटर (CSC Center) या प्राथमिक कृषि साख समिति (PACS) में जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज:

आधार कार्ड (Aadhaar Card)

बैंक पासबुक (Bank Passbook)

पशुपालन से संबंधित विवरण (Animal Husbandry Details)

पहचान पत्र एवं पासपोर्ट साइज फोटो

इसे भी पढ़ें : Samantha Ruth Prabhu : सामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरु संग रिश्ता किया कन्फर्म? एक्ट्रेस ने डायरेक्टर को गले लगाते हुए दिया पोज

Kisan Credit Card से क्या मिलेगा लाभ

पशुपालन संबंधी खर्चों के लिए तुरंत ऋण सुविधा

ब्याज दरों पर सरकारी सब्सिडी (Interest Subsidy on KCC Loan)

बिना जमानत के छोटे ऋण की सुविधा

बीमा और अन्य वित्तीय सुरक्षा लाभ

इस पहल से न केवल डेयरी सेक्टर (Dairy Industry) को मजबूती मिलेगी बल्कि छोटे पशुपालकों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी।

इसे भी पढ़ें : Paddy seized News :-तहसील छाल के ग्राम हाटी में 900 बोरा अवैध धान जब्त

5 करोड़ से अधिक पशुपालकों तक योजना पहुंचाना

कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) का कहना है कि आने वाले वर्षों में देशभर के पांच करोड़ से अधिक पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Yojana) से जोड़ा जाएगा। इससे ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और पशुपालन एक लाभदायक व्यवसाय के रूप में स्थापित होगा।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पशुपालक केसीसी आवेदन, डेयरी ऋण योजना, पशुपालन लोन, Kisan Credit Card, KCC for Animal Husbandry, Dairy Loan Scheme, Apply KCC Online, Animal Husbandry Credit

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading