Raigarh News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ विधानसभा में ग्रामीण परिवेश एवं सामाजिक संस्कृति को प्रोत्साहित करने के मुहिम के तहत कांग्रेस नेता शंकर लाल अग्रवाल स्थानीय सामाजिक संस्कृति से जुड़े कलाकारों को शासन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा हैं। जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र में लगातार कीर्तन सम्मेलन (Kirtan Sammelan) का आयोजन करके छत्तीसगढ़ शासन के चिन्हारी में कलाकारों का पंजीयन करने के लिए स्थानीय कलाकारों को जागरुक करने के साथ उनका पंजीयन करने की व्यवस्था भी उनके टीम द्वारा किया जा रहा हैं।
इसी (Kirtan Sammelan) अभियान के तहत सरिया क्षेत्र के बोंदा में 27 सितंबर बुधवार को रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र का आठवां कीर्तन सम्मेलन संपन्न हुआ है। इस कार्यक्रम में सरिया क्षेत्र के लगभग 29 गांव के जनप्रतिनिधि एवं कलाकार शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मंच से बोंदा , बरगांव , मानिकपुर नौघटा , बिलाईगढ़, रतनपाली, पिहरा, कंडोला, बिस्वासपुर, छेलफोरा, धोबनीपाली , बोरे, सूखापाली, बुदबुदा, अमूर्रा, बाजीपाली, सहित कई ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि एवं कीर्तन कलाकारों को कार्यक्रम संयोजक शंकर लाल अग्रवाल के द्वारा सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार 26 सितंबर को सुबह कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ इसके बाद सरिया क्षेत्र के कलाकारों ने अष्ट प्रहरी नमक की शुरुआत की लगातार 24 घंटे नाम यज्ञ निरंतर संचालित होने के बाद मंचीय कार्यक्रम किया गया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक तथा जिला कांग्रेस कमेटी की कोषाध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल के बोंडा पहुंचते ही स्थानीय ग्रामीण और कलाकारों ने उनका आदमी स्वागत किया इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने बारी-बारी से कीर्तन मंडलियों के कलाकारों से उनकी मुलाकात कराया गया।
मंच पर मुख्य अतिथि शंकर लाल अग्रवाल का बोद राम पटेल, भूखऊ पटेल, राजू पटेल, मुन्ना पटेल, मनीष महाराज, घुराऊ यादव, मुंडा निषाद, आनंद खरा, तोश राम पटेल, सहित उपस्थित ग्रामीणों ने पुष्प हार एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। आमसभा को संबोधित करते हुए सरिया क्षेत्र के गुरु सुशील कुमार जी तथा प्रसन्न भाई रामेश्वर महाराज खीरसागर दास महाराज सफेद गुप्ता आदि जन्म प्रतिनिधियों ने शंकर लाल द्वारा किए जा रहे कार्य एवं सनातन संस्कृति तथा ग्रामीण परिवेश को प्रोत्साहित करने के अभियान की जमकर प्रशंसा की साथी लोगों ने बताया की आने वाले समय में सभी लोग एकजुट के साथ शंकर अग्रवाल के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम करेंगे।
इस दौरान कार्यकर्ताओं और आमसभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक शंकर लाल अग्रवाल ने बताया कि आम जनता को जब-जब उनकी जरूरत पड़ेगी तब निसर्त उनके साथ खड़े रहेंगे क्षेत्र के लोगों के लिए उनका पूरा परिवार हमेशा खड़ा रहेगा रायगढ़ से पूरे प्रदेश में कीर्तन (Kirtan Sammelan) से जुड़े कलाकारों को शासन से जोड़ने का प्रयास सार्थक हो रहा है कई कीर्तन परियों का पंजीयन छत्तीसगढ़ शासन में कर दिया गया है अब आने वाले समय में सभी कीर्तन पार्टी का पंजीयन शासन स्तर पर करके उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा।