Khel Vritti Yojana Chhattisgarh : 75 हजार तक की खेलवृत्ति देगी छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना, जानिए कहां करे आवेदन

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के उन खिलाड़ियों को 75 हजार रुपए तक की खेलवृत्ति दी जाएगी, जिन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियाड या नेशनल गेम्स से जुड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किया है। आवेदन रायगढ़ के जिला खेल कार्यालय में किया जा सकता है। योजना में उम्र सीमा 25 वर्ष तय है।

By admin
3 Min Read
Khel Vritti Yojana Chhattisgarh

CG Sports Scholarship 2025 : छत्तीसगढ़ शासन (Khel Vritti Yojana Chhattisgarh) द्वारा राज्य के उभरते प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत प्रतिभा खोज के तहत खेलवृत्ति  प्रदान की जाएगी।

इस योजना अंतर्गत प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियाड एवं नेशनल गेम्स में शामिल खेलों के राष्ट्रीय खेल/राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर वर्ग के पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को खेलवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह खेलवृत्ति एक वित्तीय वर्ष में केवल एक बार ही प्रदाय की जाएगी।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह खेलवृत्ति सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 75 हजार रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 60 हजार रूपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार रुपए, जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 60 हजार रुपए, द्वितीय को 40 हजार रूपये एवं तृतीय को 30 हजार रुपए, सब-जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार रुपए, द्वितीय को 25 हजार रूपए एवं तृतीय को 20 हजार रुपए मात्र की खेलवृत्ति प्रदाय किया जाएगा।

Khel Vritti Yojana Chhattisgarh के लिए ये खिलाड़ी होंगे पात्र

इस योजना के अंतर्गत केवल उन्हीं खिलाडिय़ों को खेलवृत्ति मिलेगी, जिन्होंने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए उक्त प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किए हो और जिनकी आयु 25 वर्ष से अधिक न हो। यदि कोई खिलाड़ी एक से अधिक वर्ग में पदक प्राप्त करता है, तो उसे उसकी सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि के आधार पर खेलवृत्ति प्रदान की जाएगी। पात्रता की पुष्टि के लिए संबंधित खेल संघों से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

अधिक जानकारी व आवेदन के लिए यहां करें संपर्क

खिलाड़ियों के चयन में उनकी उपलब्धियों के साथ-साथ योजना की शर्तों का भी पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इससे प्रदेश के होनहार खिलाडिय़ों को न केवल आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि उनके मनोबल में भी वृद्धि होगी। इस योजना के लिए आवेदन संबंधित जिला खेल अधिकारी के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन के संबंध में अधिकतम जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्यालय सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग में संपर्क कर सकते हैं।

 

Share This Article