Thursday, November 21, 2024
Homeक्राइमKharun River : स्कूल जाने के नाम से निकला और दोस्तों संग...

Kharun River : स्कूल जाने के नाम से निकला और दोस्तों संग नहाने खारून नदी पहुंचा 9वीं का छात्र, डूबा…तलाश जारी

Raipur News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खारुन नदी (Kharun River) में 9वीं का छात्र बह गया है, जिसका दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। बताया जा रहा है कि स्कूल के नाम से घर से निकला था, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंचा। खारुन नदी चला गया। एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, छात्र ईश्वर वर्मा (14) घर से करीब साढ़े 9 बजे बैग लेकर स्कूल जाने के लिए निकला था। कुछ देर बाद वह कॉपी भूल गया हूं, कहकर वापस घर आ गया। इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ निकल गया।

बताया जा रहा है कि ईश्वर वर्मा स्कूल न जाकर दोस्तों के कहने पर नदी (Kharun River) में नहाने चला गया। सभी लड़के नदी में नहाने के बाद वापस निकलने की तैयारी में थे। इसी दौरान ईश्वर गहरे पानी में चला गया। ये घटना दोपहर 12 बजे के आसपास की है।

बताया जा रहा है कि नदी में ईश्वर कुछ देर तक तैरने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर बाद हलचल बंद हो गई। दोस्तों ने फौरन डॉयल-112 को सूचना दी। मुजगहन पुलिस और SDRF के गोताखोर दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब मौके पर पहुंचे।

खारून नदी में सर्च  आपरेशन जारी (Kharun River)

SDRF के जवानों ने बताया कि दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक हमने लाश को खोजने सर्चिंग ऑपरेशन चलाया, लेकिन तेज बहाव और अंधेरा होने की वजह से बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल सका है, जिसके बाद सर्चिंग ऑपरेशन रोकना पड़ा।

शुक्रवार सुबह साढ़े 7 बजे से SDRF की टीम फिर एक बार खारून नदी (Kharun River) में सर्च ऑपरेशन कर रही है। मौके पर करीब 10 लोगों की टीम ईश्वर को खोज रही है। इस सर्चिंग ऑपरेशन में हाई स्पीड बोट के अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर से लेस गोताखोर पानी की गहराई में लाश को खोज रहे हैं।