Kawardha News : कबीरधाम जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदे गए धान (Kawardha Paddy Scam) के भंडारण को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। विपणन विभाग की आंतरिक जांच में जिले के दो संग्रहण केंद्रों से लगभग 26 हजार क्विंटल धान की कमी पाई गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब आठ करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस पूरे मामले को अब धान घोटाला के रूप में देखा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : Primary Health Center Chhattisgarh : राज्य को मिले 12 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण इलाकों में मजबूत होगी स्वास्थ्य सेवाएं
जांच में सामने आया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान किसानों से खरीदे गए धान को जिले के विभिन्न संग्रहण केंद्रों में रखा गया था। विभागीय रिकार्ड के अनुसार बाजार चारभाठा और बघर्रा संग्रहण केंद्रों में कुल सात लाख 99 हजार क्विंटल धान का भंडारण दर्ज है। जब मिलर्स द्वारा धान का उठाव पूरा होने के बाद दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया गया, तो इन दोनों केंद्रों से 26 हजार क्विंटल धान गायब मिला, जिससे भंडारण गड़बड़ी (Kawardha Paddy Scam) उजागर हुई।
बाजार चारभाठा में सबसे बड़ी अनियमितता
जांच में यह भी सामने आया कि बाजार चारभाठा संग्रहण केंद्र से ही सबसे अधिक, करीब 22 हजार क्विंटल धान की कमी पाई गई है। इतनी बड़ी मात्रा को सामान्य भंडारण नुकसान मानना मुश्किल है। प्रारंभिक जांच में संग्रहण केंद्र प्रभारी और उपार्जन से जुड़े अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है, जिससे धान शार्टेज मामला (Kawardha Paddy Scam) और गंभीर हो गया है।
इसे भी पढ़ें : Gariaband Placement Camp : युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 519 निजी पदों पर होगी सीधी भर्ती
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि संग्रहण केंद्र प्रभारी ने उपार्जन केंद्र के जिम्मेदार कर्मचारियों के साथ मिलकर धान की फर्जी आवक-जावक दर्ज की। डैमेज धान की खरीद के नाम पर फर्जी बिल तैयार किए गए और मजदूरों की फर्जी हाजिरी दिखाकर भुगतान किया गया। इसके साथ ही संग्रहण केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों से बार-बार छेड़छाड़ किए जाने की भी बात सामने आई है, जिससे कवर्धा धान मामला (Kawardha Paddy Scam) और संदिग्ध हो गया है।
चूहा-दीमक और मौसम को बताया कारण
जिला विपणन अधिकारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि संग्रहण केंद्र प्रभारी प्रितेश पांडेय को उनके दायित्व से हटा दिया गया है। विभागीय रिकार्ड में धान की शार्टेज को मौसम के प्रभाव, नमी, चूहा, दीमक और अन्य कीट-पतंगों से हुए नुकसान के रूप में दर्ज (Kawardha Paddy Scam) किया गया है। हालांकि उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रदेश के अन्य 65 संग्रहण केंद्रों की तुलना में कबीरधाम जिले की स्थिति बेहतर बताई जा रही है।
Kawardha Paddy Scam प्रारंभिक जांच में आरोप सही
मामले की जांच कर रहे सहायक जिला खाद्य अधिकारी मदन साहू ने बताया कि शिकायत को गंभीरता (Kawardha Paddy Scam) से लिया गया है। प्रारंभिक जांच में कई आरोप सही पाए गए हैं। पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए एक टीम गठित की गई है और अंतिम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



