Kashi Bauni-207 Beans Seeds : सर्दियों में करें सेम की इस खास वैरायटी का सेवन, उगाने के लिए सिर्फ 30 रुपये में खरीदें बीज

By admin
3 Min Read
Kashi Bauni-207 Beans Seeds

Home Gardening : अगर आप घर पर सेम उगाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (Kashi Bauni-207 Beans Seeds) से एक खास मौका उपलब्ध है। अब आप सिर्फ 30 रुपये में सेम के बेस्ट बीज खरीद सकते हैं। एनएससी स्टोर से सेम के 20 ग्राम बीज ऑनलाइन ऑर्डर किए जा सकते हैं, जिसकी जानकारी खुद एनएससी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है। यह विकल्प उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो सर्दियों में ताज़ा और घर में उगे शुद्ध सब्ज़ियां खाना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें : ODI Top Run Scorers 2025 : विराट कोहली से लेकर जो रूट तक… वनडे फॉर्मेट में इन बैटर्स ने मचाई धूम, देखें टॉप-10 लिस्ट

घर पर उगाएं ताज़ा सेम, फायदों की लिस्ट लंबी

सर्दियों के मौसम में सेम का सेवन इम्युनिटी बढ़ाने, एनर्जी देने और पाचन सुधारने में मददगार माना जाता है। ऐसे में यदि आप अपने घर पर बीज बोकर सब्ज़ियां (Kashi Bauni-207 Beans Seeds) उगाना चाहते हैं, तो उच्च क्वालिटी वाले बीज का चयन बेहद जरूरी है। एनएससी स्टोर पर उपलब्ध (Kashi Bauni-207 Beans Seeds) एक ऐसी वैरायटी है जिसे बेहतर उत्पादन और पौष्टिक गुणवत्ता को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। घर में उगाए गए सेम में न ही केमिकल्स होते हैं और न ही मिलावट, जिससे ये स्वास्थ्य के लिए अधिक सुरक्षित होते हैं।

बीज केवल 30 रुपये में उपलब्ध

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के अनुसार, आप केवल 30 रुपये में Kashi Bauni-207 किस्म के 20 ग्राम बीज (Kashi Bauni-207 Beans Seeds) खरीद सकते हैं। यह किस्म इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेजिटेबल रिसर्च (IIVR), वाराणसी द्वारा विकसित (Kashi Bauni-207 Beans Seeds) की गई है और डोलिचोस बीन्स की एक उच्च उत्पादक, झाड़ीदार किस्म है। इसे किसानों और घर पर उगाने वालों दोनों को बेहतर उत्पादन और गुणवत्तापूर्ण फल देकर मदद पहुंचाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। एनएससी का कहना है कि इस किस्म से उगाई गई सेम स्वाद, आकार और न्यूट्रिशन (Kashi Bauni-207 Beans Seeds) के मामले में बेहतर परिणाम देती है।

इसे भी पढ़ें : Chickpea Farming : किसानों के लिए फायदे का सौदा है चने की खेती, यहां से खरीदें बेस्ट क्वालिटी के बीज

ऑर्डर से पहले ध्यान रखें ये नियम

माय स्टोर पर उपलब्ध इन सेम के बीजों को (Kashi Bauni-207 Beans Seeds) श्रेणी में नॉट कैंसलेबल और नॉट रिटर्नेबल बताया गया है। यानी एक बार खरीदने के बाद इन्हें न तो रद्द किया जा सकता है और न ही वापस। इसलिए ऑर्डर करने से पहले जानकारी और आवश्यकता सुनिश्चित करना जरूरी है। स्टोर के मुताबिक इस किस्म से बेहतर अंकुरण और उन्नत उत्पादन की संभावना रहती है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading