Karate Medal Winners From Sanskar School : संस्कार स्कूल के विद्यार्थियों की कराटे में धूम, 5 गोल्ड सहित जीते 15 मेडल

बिलासपुर में आयोजित स्टेट कराटे चैम्पियनशिप में रायगढ़ के संस्कार स्कूल के बच्चों का जलवा, खेल के क्षेत्र में रचा नया इतिहास

By admin
3 Min Read
"संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़ के कराटे विजेता छात्र बिलासपुर स्टेट चैम्पियनशिप में"
Highlights
  • 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कुल 15 पदक हासिल
  • बिलासपुर में आयोजित ओपन स्टेट कराटे चैम्पियनशिप में भागीदारी
  • प्रकृति, हमादुल्लाह, शाश्वत, उन्नति और पूजा को गोल्ड
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Raigarh News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर खेल जगत में अपना परचम लहराया है। कराते मेडल विनर्स ( Karate Medal Winners From Sanskar School) के रूप में स्कूल के 12 छात्र-छात्राओं ने बिलासपुर में आयोजित ओपन स्टेट कराटे चैम्पियनशिप में हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

सबसे पहले, स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता सोटाकन कराटे डू इंडियन एसोसिएशन द्वारा 26 और 27 जुलाई को आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में संस्कार स्कूल के 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया और 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 15 पदक हासिल किए।

खेल प्रशिक्षक कांति मानिकपुरी ने बताया कि कु. प्रकृति ने गोल्ड और सिल्वर दोनों मेडल जीते। शेख हमादुल्लाह, शाश्वत दुबे, उन्नति गायकवाड़, और पूजा देवांगन ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके अलावा, स्वरा दुबे, हिमिका डे, और संस्कार जागड़े को सिल्वर मेडल मिला। वहीं स्नेहा सिंह, श्रेया सिंह, आरव कुमार, कु. रोशनी, और संस्कार कुमार को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के दौरान, संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं अपनी दमदार उपस्थिति और अनुशासित खेलभावना के लिए सराहे गए। पूरे आयोजन में स्कूल के खिलाड़ियों की जीवंत ऊर्जा और अनुशासन ने दर्शकों और आयोजकों का ध्यान खींचा।

संस्था प्रमुख रामचंद्र शर्मा, प्राचार्या रश्मि शर्मा, प्रशिक्षक कांति मानिकपुरी, और समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विजयी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में संस्कार स्कूल का नाम लगातार अग्रणी रहा है। पालकों और अभिभावकों ने भी इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Karate Medal Winners From Sanskar School

रायगढ़ के संस्कार पब्लिक स्कूल के 12 बच्चों ने बिलासपुर में हुई ओपन स्टेट कराटे चैम्पियनशिप में भाग लेकर 5 गोल्ड सहित कुल 15 मेडल अपने नाम किए। प्रतियोगिता का आयोजन 26 और 27 जुलाई को हुआ था। विजयी छात्रों में प्रकृति, हमादुल्लाह, शाश्वत, उन्नति और पूजा जैसे नन्हे खिलाड़ी शामिल हैं। यह जीत न सिर्फ छात्रों के लिए बल्कि रायगढ़ जिले के लिए भी गौरव का क्षण है, जहां शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी बराबर महत्व दिया जा रहा है।

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article