Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरKanhar Nadi : झमाझम बारिश से कन्हर नदी की लौटी खूबसूरती, सैलानियों...

Kanhar Nadi : झमाझम बारिश से कन्हर नदी की लौटी खूबसूरती, सैलानियों को कर रही आकर्षित

Balrampur News : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉट पलटन घाट खूबसूरती को कन्हर नदी (Kanhar Nadi) में आई बाढ़ ने चार चांद लगा दिया है। यहां रेत की अवैध उत्खनन के कारण जो खूबसूरती बिगड़ी थी वह पुन: लौट आई है वही बरसात कारण चारों ओर हरियाली अन्यास सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

गौरतलब है कि पलटन घाट में वर्षभर सैलानियों का पिकनिक मनाने के लिए आना लगा रहता है. वही बरसात में यह संख्या बढ़ जाती है। नए वर्ष के आगाज के पूर्व से ही यहां सैलानियों का एकाएक आना बढ़ जाता है। यहां छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से लोग पिकनिक मनाने आते ही हैं।

पड़ोसी राज्य झारखंड के लोग भी काफ ी संख्या में यहां पिकनिक मनाने आते हैं रेत के अवैध उत्खनन के कारण यहां की खूबसूरती बिगाड़ दी थी परंतु कन्हर नदी (Kanhar Nadi) में आई बाढ़ के बाद पुन: यहां की खूबसूरती पूर्वत हो गई है। पलटन घाट की नैसर्गिक खूबसूरती अब देखते बन रही है एक ओर विशालकाय पत्थरों के बीच से पानी का जाना है.

वही चारों और हरियाली ने यहां की खूबसूरती को चार चांद लगा दिया है। पिछले दो दिनों से जारी झमाझम बारिश के बाद कन्हर नदी अपने ऊफान पर है। इसकी खूबसूरती देखते ही बन रही। इसे निहारने के लिए सैलानियों का जमावड़ा लग रहा।

अद्भुत दृश्य को देखने वालों की लगी भीड़ : पलटन घाट में कन्हर नदी (Kanhar Nadi) का बाढ़ अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा है विशालकाय पत्थरों के बीच से उछाल मारते हुए पत्थरों से टकराते रौद्र रूप में कन्हर का पानी आगे निकल रहा है।

दो दशक के उपेक्षा का है शिकार पलटन घाट : रामानुजगंज से महज 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित पलटन घाट बलरामपुर रामानुजगंज जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉट में एक है परंतु बीते दो दशकों से उपेक्षा का शिकार है यदि जिला प्रशासन इस ओर ध्यान देती है तो निश्चित रूप से पलटन घाट और सुंदर स्वरूप दिया जा सकता ह