June Special Train : रायपुर से हैदराबाद का सफर अब और आसान, रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन – सीट बुकिंग शुरू!

बिलासपुर, रायपुर और काचेगुड़ा (हैदराबाद) के बीच यात्रा कर रहे हजारों यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। जून-जुलाई की भीड़ में यह ट्रेन न केवल सुविधाजनक सफर देगी, बल्कि समय की बचत और सुरक्षित यात्रा का विकल्प भी बनेगी।

June Special Train : रायपुर से हैदराबाद का सफर अब और आसान, रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन – सीट बुकिंग शुरू!
Highlights
  • जून-जुलाई में 4 फेरों के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, रायपुर होकर काचेगुड़ा (हैदराबाद) तक जाएगी
  • ट्रेन में 16 कोच – सामान्य, स्लीपर और एसी सहित सभी वर्गों की सुविधाएं मौजूद

Raipur Special Railway Service : गर्मी और छुट्टियों के मौसम में रेल यात्रियों (June Special Train) की भारी भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक अहम निर्णय लेते हुए बिलासपुर-काचेगुड़ा-बिलासपुर के बीच चार फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 08263/08264 के तहत चलाई जाएगी, जो छत्तीसगढ़ से हैदराबाद (काचेगुड़ा) की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक सुलभ और किफायती विकल्प प्रदान करेगी।

रेलवे प्रशासन का यह कदम रायपुर, बिलासपुर, भाटापारा, दुर्ग और आसपास के क्षेत्रों के उन यात्रियों के लिए खासतौर पर राहतकारी है जो गर्मी की छुट्टियों में हैदराबाद की ओर यात्रा करना चाहते हैं। ट्रेन के कोच विन्यास में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 2 एसएलआरडी, 5 सामान्य, 7 स्लीपर और 2 एसी थ्री टियर कोच शामिल हैं। यह विविध कोच संरचना यात्रियों की अलग-अलग आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है।

कब चलेगी यह ट्रेन  (June Special Train)

यह ट्रेन बिलासपुर से 23 और 30 जून, 7 और 14 जुलाई को काचेगुड़ा (हैदराबाद) के लिए रवाना होगी, जबकि काचेगुड़ा से वापसी में 24 जून, 1, 8 और 15 जुलाई को बिलासपुर के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन के चलने का समय इस प्रकार रखा गया है जिससे दिन में यात्रा शुरू कर यात्री रात को अपने गंतव्य तक आराम से पहुंच सकें।

रायपुर स्टेशन से आवागमन का समय (June Special Train)

गाड़ी संख्या 08263 बिलासपुर से सुबह 10:05 बजे प्रस्थान करेगी और 11:40 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी, जहां से 11:45 बजे काचेगुड़ा के लिए रवाना होगी। वापसी में गाड़ी संख्या 08264 काचेगुड़ा से सुबह 04:30 बजे रवाना होकर रायपुर शाम 19:30 बजे पहुंचेगी और 19:35 बजे बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस विशेष सुविधा का लाभ उठाएं और यात्रा के दौरान रेलवे के नियमों का पालन अवश्य करें। इस अस्थायी लेकिन उपयोगी सुविधा से हजारों लोगों को समय पर, सुरक्षित और आरामदायक सफर मिलेगा।

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading