करियर

Job Opportunities : बंपर भर्ती : बेरोजगारों के पास रोजगार का मौका, 288 विभिन्न पदों पर हो रही सीधी भर्ती

जॉब डेस्क। छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग द्वारा 8 फ रवरी को समय 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में निम्न नियोजक जिसमें भारती प्लेसमेंट द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के लिए 48, मार्केटिंग के लिए 8, मैंनपावर ऑफि सर के लिए 4 एवं कम्पनी सुपरवाइजर के लिए 2 पद रिक्त हैं।
फ ाईंड दक्ष द्वारा वेल्डर फि टर के लिए 30, फि टर के लिए 15, जीईटी (मैक) के लिए 5, जीईटी (इले.) के लिए 5, आईटीआई के लिए 5, सिक्योरिटी गार्ड के लिए 30, मैकेनिकल हेल्पर के लिए 10, एजुकेशन प्रोमोटर के लिए 5, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के लिए 15, सेल्स एक्जीक्यूटिव के 15, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के लिए 10, क्वालिटी इंस्पेक्टर के 5, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 2 एवं सूपरवाईजर के 2 पद रिक्त हैं।
वन स्टॉफिं ग एंड साल्यूसन द्वारा कन्टेंट राईटर के 1, रिलेश्नशिप मैनेजर के 6, कस्टमर एक्जीक्यूटिव ऑफि सर के 3, डाटा प्रोसेसिंग ऑपरेटर के 5, सीनियर अकाउंटेंट के 1, मैनेजर के 1, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 1, आटोकार्ड के 2, ग्राफि क डिजाईनर सीनियर 1, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के 1, सोशल मिडीया मैनेजर 1, सेल्स मैनेजर के 1, सेल्स एक्जीक्यूटिव के 3, कम्प्यूटर टीचर के 1, टेलीकॉलर के 1, ब्रांच मैनेजर के 1, एएस. ब्रांच मैनेजर के 1, रिलेशनसिप मैनेजर बीडीएम, बीडीई, बीडीए के लिए 6, बीडीएम, बीडीई, बीडीए के लिए 3, चार्टेड अकाउंटेंट के 1, सीएमए इंर्टन के 1, म्यूचुअल फं ड के 3, फि ल्ड मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के 5, वेब डेवलपर के 5, सीनियर वेब डेवलपर के 2, प्रोजेक्ट मैनेजर के 1, एसआर. प्रोजेक्ट मैनेजर के 1, एसिस्टेंट ब्रांच मैनेजर 1, डेवलपमेंट मैनेजर (बीडीएम, बीडीई) के 6 एवं रिसेप्शनिस्ट के 6 पद रिक्त हैं। कुल 288 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक आवेदक 8 फरवरी को समय प्रात: 10.30 बजे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड उक्त समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग मालवीय नगर चौक में उपस्थित हो सकते है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button