IRCTC Update : भारतीय रेलवे (IRCTC Aadhaar Linking) खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए 1 जुलाई 2025 से आधार लिंकिंग और OTP वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है। यह निर्णय टिकट बुकिंग प्रणाली को अधिक पारदर्शी और टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लिया गया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 17 जून को इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए बताया कि नए सिस्टम के तहत बुकिंग विंडो के पहले 30 मिनट में केवल आधार-वेरिफाइड यूजर्स को तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति होगी। यह सुनिश्चित करेगा कि केवल असली और योग्य यात्री ही टिकट प्राप्त कर सकें।
1 जुलाई से लागू होंगे ये बदलाव (IRCTC Aadhaar Linking)
आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य : तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 30 मिनट में केवल वही यूज़र लॉग-इन कर पाएंगे, जिनका आधार सफलतापूर्वक IRCTC अकाउंट से लिंक और वेरिफाई हो चुका हो।
OTP आधारित वेरिफिकेशन : 15 जुलाई 2025 से सभी तत्काल ऑनलाइन बुकिंग्स के लिए आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आने वाला OTP वेरिफिकेशन जरूरी होगा।
KYC सत्यापन जरूरी : केवल KYC-अपडेटेड प्रोफाइल को ही तत्काल बुकिंग की प्राथमिकता दी जाएगी।
कैसे करें IRCTC अकाउंट से आधार लिंक और वेरिफाई (IRCTC Aadhaar Linking)
IRCTC ऐप या वेबसाइट के ज़रिए वेरिफिकेशन का तरीका
IRCTC पोर्टल पर जाएं और लॉग इन करें
“मेरा खाता” सेक्शन में जाकर “उपयोगकर्ता को प्रमाणित करें” चुनें
आधार नंबर या वर्चुअल आईडी दर्ज करें
‘विवरण सत्यापित करें’ पर क्लिक करें
आधार से जुड़े मोबाइल पर आया OTP दर्ज करें
सहमति बॉक्स को चेक कर सबमिट करें
सफल वेरिफिकेशन के बाद “KYC अपडेटेड” का मैसेज दिखेगा
प्रोफाइल में आधार लिंक करने का तरीका (IRCTC Aadhaar Linking)
“प्रोफाइल टैब” में “आधार लिंक करें” विकल्प चुनें
नाम और आधार नंबर भरें
OTP भेजें और दर्ज करें
‘अपडेट’ टैब पर क्लिक कर प्रक्रिया पूर्ण करें
नियम न मानने पर क्या होगा?
जो यूज़र्स 1 जुलाई 2025 तक आधार लिंक और वेरिफिकेशन पूरा नहीं करेंगे, वे तत्काल बुकिंग विंडो के पहले 30 मिनट में टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। 15 जुलाई से OTP वेरिफिकेशन लागू होने पर बिना वेरिफिकेशन के बुकिंग पूरी तरह से असंभव हो जाएगी।
रेलवे की मंशा क्या है?
रेलवे का मानना है कि यह कदम टिकट बुकिंग में फेयरनेस, पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। टिकट दलालों और बॉट यूज़र्स की गतिविधियों पर अंकुश लगेगा, और असली यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी।