CG Mahtari Vandan Yojna : 8 मार्च को देशभर में अंतरराष्ट्रीय वुमेंस डे (International Women Day 2024) मनाया जाता है। इस दिन छत्तीसगढ़ की 50 लाख से भी अधिक महिलाओं को प्रदेश की विष्णुदेव सरकार एक बड़ी सौगात देगी। दरअसल, राज्य की भाजपा सरकार इस दिन महिलाओं को महतारी वंदन योजना की पहली किश्त देने की तैयारी कर रही है। संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों महतारी वंदन योजना की शुरुआत हो सकती है। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान रायपुर में सभा को भी संबोधित करेंगे।
महतारी वंदन योजना (CG Mahtari Vandan Yojna) के तहत राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को हर साल 12 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं के आवेदन डाले जाने का सिलसिला बीते 5 फरवरी से शुरू हुआ था जो 20 फरवरी की शाम 6 बजे खत्म हो गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग (International Women Day 2024) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक 70 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके है। महतारी वंदन योजना के प्रथम चरण में आवेदनों के प्राप्त होने के साथ-साथ सत्यापन की कार्यवाही भी की जा रही है। प्रथम चरण के बाद फिर से अगले चरण में पात्र हितग्राहियों को आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह प्रक्रिया सतत् चलती रहेगी।
अब आवेदनों पत्रों की जांच फिर अंतिम सूची का प्रकाशन
आवेदन लेने की प्रारंभिक तारीख 5 फरवरी 2024
आवेदन लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी शाम 6 बजे
ऑफलाइन आवेदनों का सत्यापन 22 फरवरी 2024 तक
अंतिम सूची प्रकाशन 23 फरवरी 2024
अंतिम सूची पर दावा आपत्ति 23 से 25 फरवरी तक
दावा आपत्ति का निराकरण 26 से 29 फरवरी तक
अंतिम सूची का प्रकाशन 1 मार्च 2024
स्वीकृति जारी करने की तिथि 2 मार्च
पहली किश्त जारी करने की तिथि 8 मार्च 2024