Chhattisgarh News : इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (International Masters Cricket League) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मंगलवार को मुंबई में टीमों के कप्तान और शेड्यूल की घोषणा हुई। यह प्रतियोगिता टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। ये मैच 17 नवंबर से शुरू होकर से 8 दिसंब तक खेले जाएंगे।
डी.वाई. नवी मुंबई के पाटिल स्टेडियम में चार मैच के साथ टूर्नामेंट (International Masters Cricket League) की शुरुआत होगी। 17 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच एक जोरदार मुकाबला होगा। इसमें सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा आमने-सामने होंगे। 21 और 24 नवंबर के इस सीरीज के मैच लखनऊ में होंगे। इसके बाद सारे मुकाबले रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। यही सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा।
रायपुर में होने वाले मैच के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, इरफान पठान, हरभजन सिंह, वेस्ट इंडी के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा, आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन समेत तमाम क्रिकेटर 26 नवंबर से रायपुर पहुंचेंगे। इस प्रतियोगिता में भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम शामिल होंगी। अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है। सभी टीमों के खिलाड़ी 26 नवंबर से रायपुर पहुंचने लगेंगे।
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में रोड सेफ्टी टूर्नामेंट के मैच खेले गए थे। उस वक्त सचिन, सहवाग, युवराज, हरभजन, इरफान पठान, यूसूफ पठान समेत अन्य क्रिकेटर पहुंचे थे। हालांकि इस बार इस प्रतियोगिता में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल होंगे। इसका अभी ऐलान नहीं किया गया है।