Inter Departmental Cricket Competition : बरमकेला टीचर्स ने जीता अंतर विभागीय रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

By admin
2 Min Read
Inter Departmental Cricket Competition

Raigarh News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के लिए आयोजित रात्रिकालीन (Inter Departmental Cricket Competition) शासकीय कर्मचारी अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार रात रोमांचक माहौल में खेला गया। फाइनल मैच बरमकेला टीचर्स और हेल्थ डिपार्टमेंट रायगढ़ के बीच हुआ, जिसमें बरमकेला टीचर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।

बरमकेला टीचर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। हेल्थ डिपार्टमेंट रायगढ़ ने निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 86 रन बनाए। जवाब में बरमकेला टीचर्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। कप्तान चित्रसेन ने तेज़ तर्रार 26 रनों की पारी खेली, वहीं कमल ने महज 16 गेंदों में 34 रन ठोकते हुए टीम को 8 ओवर में ही जीत दिला दी।

चित्रसेन बने मैन ऑफ द सीरीज (Inter Departmental Cricket Competition)

फाइनल मुकाबले में बरमकेला टीचर्स के गेंदबाज प्रशांत शराप ने 2 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए बरमकेला टीचर्स के कप्तान चित्रसेन को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के पुरस्कार से नवाजा गया।

प्रतियोगिता (Inter Departmental Cricket Competition) में विजेता टीम को 41,000 रुपये, उपविजेता को 31,000 रुपये, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21,000 रुपये तथा चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 11,000 रुपये की इनामी राशि प्रदान की गई। पूरे आयोजन के दौरान खिलाड़ियों में गजब का उत्साह और खेल भावना देखने को मिली, जिससे यह प्रतियोगिता बेहद यादगार बन गई।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading