Indore Youths Road Accident : छत्तीसगढ़ में मध्य प्रदेश के इंदौर के 6 युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

2 Min Read
Indore Youths Road Accident

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के बॉर्डर इलाके में शुक्रवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे (Indore Youths Road Accident) ने पूरे इंदौर शहर को स्तब्ध कर दिया। सुबह करीब छह बजे बागनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी के पास एक आर्टिगा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और फिर सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही छह युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे (ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी।

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है

आकाश मौर्या (28 वर्ष), इंदौर

अमन राठौर (26 वर्ष), इंदौर

नितिन यादव (34 वर्ष), इंदौर

गोविंद (33 वर्ष)

संग्राम केसरी, ओडिशा

बिरनिल, ओडिशा

हादसे में घायल सागर यादव, जिला इंदौर, को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी युवक ओडिशा के पुरी दर्शन के लिए जा रहे थे। इससे पहले उन्होंने उज्जैन में महाकाल के दर्शन भी किए थे। आशंका जताई जा रही है कि सुबह का समय होने के कारण चालक को झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और फिर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई।

Indore Youths Road Accident टक्कर से दहशत में आए ग्रामीण

हादसे की सूचना मिलते ही डोंगरगढ़ एसडीओपी आशिष कुंजाम और बागनदी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। यह सड़क हादसा न केवल छह परिवारों के लिए गहरी त्रासदी है, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर एक गंभीर चेतावनी भी है।

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading