खेल

4th Test Ranchi : रांची टेस्ट जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर जमाया कब्जा

India vs England 4th Test : भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (4th Test Ranchi) में खेले जा रहे इस सीरीज के चौथे मुकाबले को भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है।

चौथी पारी में 192 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (55 रन), शुभमन गिल (नाबाद 52 रन) और ध्रुव जुरेल (नाबाद 39 रन) की शानदार पारियों के दम पर पांच विकटों से जीत हासिल की। इसके साथ ही सीरीज (4th Test Ranchi) का पहला मुकाबला हैदराबाद के मैदान पर गंवाने के बाद भारतीय टीम ने लगातार तीन मुकाबले जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़ बना ली है।

भारतीय टीम को मुकाबले के तीसरे दिन के अंत में चौथी पारी में 192 रनों का लक्ष्य मिला था। दिन खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन बना दिए थे। चौथे दिन मेजबान टीम को जीत के लिए 152 रनों की जरूरत थी। तीसरे दिन के अंत में शानदार बल्लेबाजी करने वाली रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग ने आज सुबह भी अपनी साझेदारी जारी रखी।

दोनों बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 84 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई। लेकिन यशस्वी जायसवाल सेट होने के बाद 37 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा शानदार अर्धशतक लगातार भारतीय टीम के स्कोर को सौ रनों के बेहद करीब पहुंचा दिया।

एक समय पर आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा (55 रन) के पवेलियन लौटने के बाद मुश्किलों में फंस गई। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले युवा स्पिनर शोएब बशीर ने एक के बाद एक रजत पाटीदार (0 रन), रवींद्र जडेजा (4 रन) और सरफराज खान (0 रन) को पवेलियन भेजकर भारतीय टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया।

लेकिन पिछले दो मैचों (4th Test Ranchi) से दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल (नाबाद 52 रन) ने एक छोर को संभाले रखा। जिनका साथ पहली पारी के हीरो ध्रुव जुरेल (नाबाद 39 रन) ने दिया। दोनों बल्लेबाजों ने मुश्किल परिस्थितियों में छठवें विकेट के लिए नाबाद 72 रनों की साझेदारी निभाकर भारतीय टीम को मुकाबले में जीत दिलाई।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button