Sunday, October 6, 2024
HomeमनोरंजनArticle 370 : बंपर कमाई कर रही यामी गौतम की Article 370...

Article 370 : बंपर कमाई कर रही यामी गौतम की Article 370 को इन देशों ने किया बैन

Article 370 : यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) ने 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यामी गौतम की फिल्म का ज़िक्र कर चुके हैं. जहां फिल्म को लोगों का प्यार मिल रहा है. वहीं इसी बीच इसके मेकर्स को एक बड़ा झटका भी लगा है. दरअसल आर्टिकल 370 को कई गल्फ देशों जैसे- कतर, कुवैत, ओमान, सऊदी अरब में बैन कर दिया गया है.

यामी गौतम की इस फिल्म को गल्फ देशों ने बैन कर दिया गया है। एक तरफ आर्टिकल 370 की धूम मची हुई है∣ हर कोई इस फिल्म को देख जम्मू के दर्द को समझ रहा है ∣ दूसरी तरफ इस फिल्म को गल्फ देशों ने बैन लगा दिया है ∣ जो भारत के लिए ये एक चौकाने वाली खबर है।

34.71 करोड़ के 3 दिन के कलेक्शन के साथ, ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) ने हाल ही में रिलीज हुई कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूके, यूएसए और कनाडा जैसे विदेशी केंद्रों में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जो फिल्म में गहरी रुचि का संकेत देती है।

बता दे कि गल्फ देशों में हिन्दी फ़िल्मों को लेकर एक अलग ही उत्साह है∣ जहां पर भारत के भारतीय एक्टर्स के काफी अच्छे खासे फ्रेंड है∣ पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 मूवी का ज़िक्र किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि मैंने सुना है कि आर्टिकल 370 पर कोई फिल्म आ रही है∣ लेकिन लोगो को इससे कश्मीर के बारे में अच्छी खासी जानकारी मिलेगी।