India vs England 4th Test : मैनचेस्टर टेस्ट पर इंग्लैंड का शिकंजा, जो रूट का ऐतिहासिक शतक, भारत का पेस अटैक नाकाम

By admin
4 Min Read
India vs England 4th Test

IND vs ENG 4th Test Day 3 Highlights : तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला (India vs England 4th Test) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जा रहा है। तीसरे दिन (25 जुलाई) का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 544 रन बना लिए हैं, जबकि उसके 7 विकेट गिरे हैं। बेन स्टोक्स 77 और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर नॉटआउट हैं। इंग्लैंड को अब तक 186 रनों की बड़ी बढ़त मिल चुकी है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे। इंग्लैंड पहले ही सीरीज में 2-1 से आगे है, ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा हो गया है। यदि भारत यह मैच हारता है तो इंग्लैंड यह टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेगा।

जो रूट का रिकॉर्डतोड़ शतक (Joe Root century)

इंग्लैंड की पहली पारी (India vs England 4th Test) में बेन डकेट और जैक क्राउली की सलामी जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी हुई। डकेट ने 100 गेंदों में 94 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल थे। जैक क्राउली ने भी 84 रन बनाए और 13 चौकों के साथ एक छक्का भी लगाया। रवींद्र जडेजा ने क्राउली को आउट किया, जबकि अंशुल कम्बोज ने डकेट का विकेट लिया।

विकेट को तरसे भारतीय गेंदबाज India vs England 4th Test

तीसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय गेंदबाज कोई भी विकेट नहीं ले सके। जो रूट और ओली पोप ने भारतीय आक्रमण को पूरी तरह बेअसर कर दिया। रूट ने 99 गेंदों में 6 चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया, जबकि पोप ने 93 गेंदों में 50 रन बनाए।

लंच के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने दो अहम विकेट लिए। उन्होंने पहले ओली पोप (71) को और फिर हैरी ब्रूक (3) को पवेलियन भेजा। पोप और रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद रूट और स्टोक्स ने पारी को आगे बढ़ाया। रूट ने 178 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का 38वां और भारत के खिलाफ 12वां शतक रहा।

रिटायर्ड हर्ट हुए स्टोक्स फिर लौटे

स्टोक्स ने 97 गेंदों में फिफ्टी पूरी की लेकिन 66 रन के स्कोर पर क्रैम्प के चलते रिटायर्ड हर्ट हुए। इसके बाद जो रूट 150 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर स्टंप हो गए। उनकी पारी में 248 गेंदों में 14 चौके शामिल थे। जेमी स्मिथ (9) बुमराह का शिकार बने जबकि सिराज ने क्रिस वोक्स (4) को बोल्ड किया। स्टोक्स फिर से बल्लेबाजी के लिए लौटे और डॉसन के साथ दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।

भारत की पहली पारी में साई सुदर्शन टॉप स्कोरर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 358 रन बनाए। भारत की ओर से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल (58) और ऋषभ पंत (54) ने भी अर्धशतक जड़े। वहीं केएल राहुल (46) और शार्दुल ठाकुर (41) ने उपयोगी योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज कप्तान बेन स्टोक्स रहे जिन्होंने 5 विकेट झटके। जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लिए।

 

 

Share This Article