Friday, October 18, 2024
HomeखेलInd vs Aus Test : सीरीज से पहले भारत को चिढ़ा रहा...

Ind vs Aus Test : सीरीज से पहले भारत को चिढ़ा रहा था ऑस्ट्रेलिया, पहले ही मैच में नंबर-1 टीम ने खड़े किए हाथ!

खेल डेस्क। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है. नागपुर में खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से पराजित किया. मुकाबले के तीसरे दिन ही भारतीय गेंदबाजों के आगे कंगारुओं ने घुटने टेक दिए और उसकी दूसरी पारी महज 91 रनों पर सिमट गई, सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले क्रिकेट विशेषज्ञ उम्मीद जता रहे थे कि दोनों देशों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहले और भारत दूसरे नंबर पर है, ऐसे में ये अनुमान लगाना स्वाभाविक भी था. लेकिन पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जिस तरह से सरेंडर किया वह वाकई काफी हैरान कर देने वाला रहा. भारतीय टीम ने भी उम्मीद नहीं की होगी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगी.

 

 

 

 

बड़े-बड़े दावे हो गए फेल! सीरीज शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए थे. पूर्व विकेटकीपर इयान हिली ने कहा था कि अगर सपाट विकेट्स मिलते हैं तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीत सकता है. लेकिन स्पिन फ्रेंडली विकेट मिलेगा तो भारत के पास चांस रहेगा. इसके अलावा एडम गिलक्रिस्ट, स्टीव ओकीफे ने भी भविष्यवाणी की थी ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज जीतेगा. अब पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह का क्रिकेट खेला है उससे लग रहा है कि बाकी के तीन टेस्ट मैचों में भी मेहमान टीम के लिए काफी मुश्किलें पेश आने वाली हैं.