Tuesday, December 3, 2024
HomeखेलInd Vs Aus Live Score : 109 रन पर सिमटी भारत की...

Ind Vs Aus Live Score : 109 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी, ऑस्ट्रेलिया की दमदार बैटिंग, जडेजा 500+ विकेट लेने वाले 7वें भारतीय

खेल डेस्क।  भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरे टेस्ट का पहला दिन कंगारुओं के नाम रहा है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में मेहमान टीम ने स्टंप्स तक पहली पारी में 47 रन की बढ़त बना ली है। स्टंप्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156/4 है। कैमरून ग्रीन और पीटर हैंड्सकॉम्ब नाबाद हैं, ओपनर उस्मान ख्वाजा (60 रन) ने करियर का 21वां अर्धशतक जमाया, जबकि स्टीव स्मिथ 26 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिए। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट हो गए हैं। वे 500+ विकेट लेने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज बने। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 109 रनों पर सिमट गई है। उसकी ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 21 रन ही जोड़े। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से मैथ्यू कुहनेमन ने 5 विकेट चटकाए, जबकि नाथन लायन को 3 विकेट मिले। 

 

 

ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट

  • पहला : ट्रेविस हेड को रवींद्र जडेजा ने LBW कर दिया।
  • दूसरा : रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन को बोल्ड कर दिया।
  • तीसरा : रवींद्र जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को डीप मिडविकेट बाउंड्री पर गिल के हाथों कैच कराया।
  • चौथा : रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को केएस भरत के हाथों कैच कराया।

 

ऐसे गिरा टीम इंडिया का विकेट

  • पहला : छठे ओवर की आखिरी बॉल को रोहित शर्मा आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन मैथ्यू कुहनेमन की बॉल ऑफ स्टंप के बाहर निकली और रोहित चूक गए और उन्हें एलेक्स कैरी ने उन्हें स्टंपिंग कर दिया।
  • दूसरा : मैथ्यू कुहनेमन की बॉल गिल के बल्ले का बाहरी किनारा छूकर कीपर के हाथ में गई।
  • तीसरा : नौवें ओवर की दूसरी बॉल में नाथन लायन ने चेतेश्वर पुजारा को क्लीन बोल्ड कर दिया।
  • चौथा : नाथन लायन की बॉल पर कुहनेमन ने जडेजा को शार्ट एक्स्ट्रा कवर में कैच किया।
  • पांचवां : कुहनेमन को तीसरा विकेट मिला। धीमी पिच पर बॉल बैट का इनर एज लेकर स्टंप्स से लगी।
  • छठा : विराट कोहली टॉड मर्फी की बॉल पर LBW हो गए।
  • सातवां : 26वें ओवर की आखिरी बॉल पर नाथन लायन ने श्रीकर भरत को LBW कर दिया।
  • आठवां : ऑफ स्टंप के बाहर जाती कुहनेमन की बॉल अश्विन का बैट छूकर एलेक्स कैरी के दस्तानों में चली गई।
  • नौवां : उमेश यादव को कुहनेम ने LBW कर दिया। यह कुहनेमन का 5वां विकेट था।
  • दसवां : मोहम्मद सिराज रन आउट हो गए।