Tuesday, December 3, 2024
HomeखेलIND VS AUS : टीम इंडिया को डबल झटका, सीरीज भी गई...

IND VS AUS : टीम इंडिया को डबल झटका, सीरीज भी गई और ताज भी छिन गया!

खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम को उसके ही घर पर हराना लगभग नामुमकिन माना जाता है. लेकिन इस नामुमकिन काम को ऑस्ट्रेलिया ने अंजाम दे दिया है. चेन्नई में खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया 21 रनों से जीता. टीम इंडिया को जीत के लिए महज 270 रनों की जरूरत थी लेकिन वो ये हासिल नहीं कर सकी. भारतीय टीम 49.1 ओवर में महज 248 रनों पर ढेर हो गई. आपको बता दें इस हार से टीम इंडिया ने सीरीज तो गंवाई ही लेकिन इसके साथ-साथ उसके सिर का ताज भी छिन गया. बता दें ऑस्ट्रेलिया का वनडे सीरीज पर कब्जा होते ही टीम इंडिया नंबर 1 टीम नहीं रही. भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज के दौरान बतौर नंबर 1 टीम मैदान पर उतरी थी लेकिन सीरीज गंवाते ही उसके सिर से ये ताज हट गया है. ऑस्ट्रेलिया अब दुनिया की नंबर 1 वनडे टीम बन गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की आईसीसी रेटिंग बराबर है. दोनों के 113 रेटिंग प्वाइंट है लेकिन ऑस्ट्रेलिया दशमलव अंकों से आगे है. अगर ऑस्ट्रेलिया ये सीरीज 2-1 से हार जाता तो ये टीम चौथे नंबर पर लुढ़क जाती. दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड और तीसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम पहुंच जाती लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसके ही घर पर हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में खेली पिछली 3 में से 2 वनडे सीरीज जीती है. साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया 0-2 से पीछे था लेकिन इसके बावजूद उसने लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा किया. इस बार भी ऑस्ट्रेलिया 0-1 से पीछे था और एक बार फिर उसने 2-1 से वनडे सीरीज जीत ली है.