Inauguration of ‘Maths Corner’: शिक्षा में नवाचार की मिसाल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लछनपुर (जांजगीर)में ‘मैथ्स कॉर्नर’ का शुभारंभ

2 Min Read

शिक्षिका विजयलक्ष्मी कोरी की पहल से लछनपुर में गणित बना रोचक

जांजगीर :— जांजगीर जिले के विकासखंड बलौदा अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लछनपुर में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल की गई। विद्यालय में गणित शिक्षण को रोचक एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से ‘मैथ्स कॉर्नर’ का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस नवाचार से विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि बढ़ने के साथ-साथ तार्किक एवं विश्लेषणात्मक सोच के विकास की उम्मीद जताई जा रही है।
‘मैथ्स कॉर्नर’ की अवधारणा विद्यार्थियों को गणित के भय से मुक्त कर करके सीखने की पद्धति से जोड़ती है। इसमें गणितीय मॉडल, आकर्षक चार्ट, गतिविधि आधारित शिक्षण सामग्री, तर्कपूर्ण पहेलियाँ तथा दैनिक जीवन से जुड़े गणितीय उदाहरण प्रदर्शित किए गए हैं, जिससे बच्चे सहज रूप से गणितीय अवधारणाओं को समझ पा रहे हैं। इस अभिनव पहल का श्रेय विद्यालय की कर्मठ एवं नवप्रवर्तनशील शिक्षिका विजयलक्ष्मी कोरी को जाता है, जिनके सतत प्रयासों से गणित को सरल, व्यवहारिक एवं आनंददायी विषय के रूप में प्रस्तुत किया गया है। विद्यालय के प्रधानपाठक चंद्रशेखर सिंह कछवाहा ने ‘मैथ्स कॉर्नर’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह नवाचार विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ उनकी बौद्धिक क्षमता को भी सुदृढ़ करेगा। शिक्षकगण शर्मा सर एवं साहू मैडम ने इसे शैक्षणिक गुणवत्ता को मजबूत करने वाला प्रयास बताया। शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने ‘मैथ्स कॉर्नर’ में प्रदर्शित सामग्री को रुचि के साथ देखा और गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय प्रशासन ने विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल गणित के प्रति व्याप्त भय को समाप्त कर उसे रुचिकर एवं सरल विषय के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading