स्काई एलॉयज़ एंड पावर लिमिटेड में एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन

2 Min Read
स्काई एलॉयज़ एंड पावर लिमिटेड में एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन

रायगढ़ । खरसिया औद्योगिक क्षेत्र में सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए स्काई अलॉयज एंड पावर लिमिटेड ने अपने परिसर में नई एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया। यह सेवा न केवल कंपनी के कर्मचारियों के लिए, बल्कि आपातकालीन स्थिति में आसपास के ग्रामीणों के लिए भी उपलब्ध कराई जाएगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. अभिषेक पटेल के उपस्तिथि में, हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना किया। इस अवसर पर कंपनी के प्रबंधन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। डॉ. अभिषेक पटेल ने अपने संबोधन में कहा, “किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता जीवन रक्षक सिद्ध हो सकती है। स्काई अलॉयज एंड पावर लिमिटेड द्वारा उठाया गया यह कदम न केवल एक प्रेरणादायी पहल है, बल्कि क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए भी राहतकारी साबित होगा।

कंपनी प्रबंधन ने बताया कि एम्बुलेंस को सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित किया गया है तथा इसे 24 घंटे तत्पर रखा जाएगा। स्थानीय ग्रामवासियों को आपात स्थिति में कंपनी द्वारा साझा किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सहायता प्राप्त करने की सुविधा दी जाएगी। यह पहल कंपनी की ‘कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी’ (CSR) के तहत की गई है और इसके माध्यम से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलने की आशा व्यक्त की जा रही है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading