Friday, October 18, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजVoting : पहले फेज में छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर वोटिंग :...

Voting : पहले फेज में छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर वोटिंग : ग्रामीणों ने सड़क को लेकर किया चुनाव बहिष्कार

Chhattisgarh Election 2023 Voting LIVE Update : छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर वो​टिंग (Voting) जारी है। सुबह 11 बजे तक इन सीटों पर 22.97 प्रतिशत मतदान हो चुका है। कवर्धा के पंडरिया में ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। यहां के भरवेपारा मतदान केंद्र पर सुबह से एक भी वोट नहीं पड़ा है।

दूसरी ओर नारायणपुर में 3 दिन पहले नक्सलियों के हमले में मारे गए भाजपा नेता रतन दुबे का परिवार भी वोट डालने पहुंचा। रतन के पिता के साथ उनकी बेटी मतदान करने आई थीं। इस दौरान रतन के पिता ने कहा कि, उनके बेटे की क्या गलती थी, कि उसे मार दिया। मेरे बेटे की पत्नी, भाई, बहू और मैं वोट देने आए हैं। नक्सल समस्या का हल निकलना चाहिए।

मोहला-मानपुर के औंधी, कोंडागांव के किबई बालेंगा, कवर्धा के मतदान क्रमांक 229 और भानुप्रतापपुर के बूथ क्रमांक 126, बोदला, राजनादगांव के पुराना ढाबा और टांका पारा में ईवीएम मशीनें बंद थीं, जिसके चलते मतदातओं को देर तक इंतजार करना पड़ा।

सुबह 11 बजे तक इन सीटों पर 22.97 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा वोटिंग कांकेर जिले में 33.35% हुई है। इसमें तीन सीटें आती हैं। जबकि सबसे कम मतदान बीजापुर में सिर्फ 9.11 प्रतिशत हुआ है। खास बात यह है कि सुकमा के ही नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान हो रहा है।

विधानसभा सीटवोट प्रतिशत (सुबह 9 बजे तक)11 बजे तक
खुज्जी725
डोंगरगढ़921.5
डोंगरगांव12.418.06
राजनांदगांव514
अंतागढ़17.4428.84
कांकेर15.0934.65
भानुप्रतापपुर16.936.1
कवर्धा1323.25
पंडरिया1221
केशकाल12.8427.63
कोंडागांव1432.5
खैरागढ़623.21
नारायणपुर1121.6
चित्रकोट2.511.3
जगदलपुर6.4118.36
बस्तर5.5519.97
बीजापुर4.59.11
मोहला-मानपुर927
कोंटा4.2112.39
दंतेवाड़ा10.1816.2