Thursday, November 7, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजIAS Transfer CG : देर रात 12 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर

IAS Transfer CG : देर रात 12 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात 12 IAS अफसरों का ट्रांसफर (IAS Transfer CG) किया है। इनमें कई सचिव स्तर के अफसर हैं। सरकार ने वेयर हाउसिंग में प्रबंध निदेशक और महानिरीक्षक पंजीयन के पदों पर भी पोस्टिंग कर दी है।

सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक अपर मुख्य सचिव गृह और जेल मनोज पिंगुआ को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और व्यापमं अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

मनोज पिंगुआ को ACS हेल्थ और हेल्थ एजुकेशन का प्रभार (IAS Transfer CG) दिया गया है। इनके पास गृह और जेल, वन विभाग का अतिरिक्त चार्ज पहले की तरह ही रहेगा। सरकार ने 1991 बैच की IAS रेणु जी, पिल्ले को ACS साइंस एंड टेक्नोलॉजी के साथ ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और व्यापम का अध्यक्ष बनाया है।

अफसर का नामनया प्रभार
रेणु जी. पिल्लेअध्यक्ष, माशिमं और व्यापम
मनोज पिंगुआACS हेल्थ और हेल्थ एजुकेशन
भुवनेश यादवआयुक्त, नि:शक्तजन
के डी कुंजामप्रबंधन संचालक, वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन
सारांश मित्तरडायरेक्टर, एग्रीकल्चर
चंदन कुमारविशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग
पुष्पेंद्र कुमार मीणामहानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक
तारण प्रकाश सिन्हासंयुक्त सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
सुधाकर खलखोप्रबंध संचालक, माटी कला बोर्ड
विनीत नंदनवारप्रबंध संचालक, छग बेवरेजेज कॉर्पोरेशन
चंदन संजय त्रिपाठीसंचालक, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण
रोक्तिमा यादवसंचालक, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी