Friday, October 11, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजIAS Officer Basavaraju : आईएएस बसवराजू बनाए गए सीएम विष्णुदेव साय के...

IAS Officer Basavaraju : आईएएस बसवराजू बनाए गए सीएम विष्णुदेव साय के सचिव

Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai Secretary : छत्तीसगढ़ के 2007 बैच के आईएएस बसवराजू एस (IAS Officer Basavaraju) को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सचिव बनाया गया है। उन्हें सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण विभाग और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

बसव राजू को मुख्यमंत्री का सचिव बनाने के आदेश दिए गए हैं। इससे पहले दिसंबर के महीने में नई सरकार ने पहला आदेश जारी करते हुए पी दयानंद को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया था। अब राजू के भी सचिव बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री के दो सचिव हो चुके हैं।

बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय ने अपने पास सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्य कर (आबकारी), परिवहन विभाग रखे हैं। ऐसे में वे कम से कम अपने पांच सचिव रख सकते हैं, जो अलग-अलग विभाग देखेंगे। आने वाले दिनों में कुछ अन्य आईएएस की भी सीएम सचिव (IAS Officer Basavaraju) के रूप में नियुक्ति हो सकती है।