Hyundai Exter Pro Pack : हुंडई ने एक्स्टर का नया प्रो पैक वेरीएंट 7.98 लाख रुपए में किया लॉन्च

By admin
2 Min Read
Hyundai Exter Pro Pack

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय माइक्रो एसयूवी एक्स्टर का नया हुंडई एक्स्टर प्रो पैक (Hyundai Exter Pro Pack) वेरीएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस पैक में कंपनी ने कार को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए डिज़ाइन अपडेट्स, नया कलर और सेफ्टी फीचर्स की बेहतर उपलब्धता दी है।

नया लुक और कलर Hyundai Exter Pro Pack

प्रो पैक S+ एमटी और उससे ऊपर के वेरीएंट्स पर उपलब्ध होगा। इसमें एक्स्टर को और स्पोर्टी लुक देने के लिए व्हील आर्चेस क्लैडिंग और साइड सिल गार्निश जोड़े गए हैं। साथ ही, नया टाइटन ग्रे मैट कलर पेश किया गया है, जो कार को प्रीमियम फील देता है।

अब और वेरीएंट्स में डैशकैम

इंटीरियर में कंपनी ने डैशकैम फीचर को ज्यादा वेरीएंट्स में उपलब्ध कराया है। इसके अलावा, पहले से मौजूद प्रीमियम फीचर्स जैसे इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग पैड, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को जारी रखा गया है।

इंजन और पावर

हुंडई एक्स्टर में मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें पहले जैसा ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 82bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा, कंपनी CNG वेरिएंट भी ऑफर कर रही है।

मार्केट में टक्कर

प्रो पैक आने के बाद (Hyundai Exter Pro Pack) और ज्यादा स्टाइलिश व प्रैक्टिकल हो गई है। यह अपने सेगमेंट में टाटा पंच और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी।

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading