Illegal Sand Mining CG : अवैध रेत उत्खनन पर अब चलेगा बुलडोजर, दोषियों पर FIR, वाहन होंगे जब्त

3 Min Read
Illegal Sand Mining CG
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Balodabazar Sand Mining FIR : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में अवैध रेत उत्खनन (Illegal Sand Mining CG) और उसके परिवहन पर अब प्रशासन ने सख़्त रुख अपना लिया है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर राजस्व, पुलिस, वन, खनिज और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई है, जो जिलेभर में रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है कि रेत (Illegal Sand Mining CG) की अवैध खुदाई और सप्लाई में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में ब्लैक स्पॉट्स की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जहां अवैध उत्खनन की आशंका है।

Balodabazar Sand Mining FIR

आम नागरिक दे सकते हैं सूचना, मिलेगा इनाम भी

कलेक्टर सोनी ने बताया कि यदि कोई नागरिक अवैध रेत उत्खनन या परिवहन की जानकारी देना चाहता है तो वह संपर्क केंद्र के मोबाइल नंबर 9201899925 पर सूचना दे सकता है। सटीक जानकारी देने वालों को जिला प्रशासन की ओर से इनाम भी दिया जाएगा।

फर्जीवाड़े पर कसा जाएगा शिकंजा (Illegal Sand Mining CG)

परिवहन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वे उत्खनन में लगे वाहनों की पूर्ण जानकारी एकत्रित करें – जैसे वाहन के दस्तावेज, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस आदि। वहीं, पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वे एमएमडीआर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर सख़्त कार्रवाई करें।

हाईवा और चैन माउंटेन का उपयोग किया तो वाहन ज़ब्त

उन्होंने कहा कि जिले में रेत उत्खनन के लिए 14 स्वीकृत खदानें हैं, जहां सिर्फ ट्रैक्टर से ही खुदाई की अनुमति है। यदि कोई हाइवा, डंपर या चैन माउंटेन जैसे भारी वाहन का उपयोग करता है तो उसका वाहन ज़ब्त किया जाएगा और ड्राइवर व वाहन मालिक दोनों पर कानूनी कार्रवाई होगी।

पुलिस अधीक्षक का सख़्त संदेश (Illegal Sand Mining CG)

एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि संयुक्त टीम पूरी सजगता से कार्रवाई करेगी और सभी सदस्यों को सुरक्षा का ध्यान रखने की हिदायत दी गई है। वन कानूनों के अंतर्गत भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ने पर वाहनों को राजसात भी किया जाएगा।

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article