Friday, November 22, 2024
HomeराजनीतिHome Minister Visit CG : रायपुर पहुंचे अमित शाह, नड्डा और बीएल...

Home Minister Visit CG : रायपुर पहुंचे अमित शाह, नड्डा और बीएल संतोष, मैराथन बैठक जारी, प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट पर लग सकती है मुहर

Raipur News : केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता अमित शाह (Home Minister Visit CG) बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी महासचिव बीएल संतोष के साथ रायपुर पहुंचे हुए हैं। तीनों नेताओं का एयरपोर्ट में छत्तीसगढ़ प्रदेश और चुनाव प्रभारी ओपी माथुर, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, बीजेपी महामंत्री ओपी चौधरी समेत अन्य नेताओं ने स्वागत किया।

तीनों नेता रायपुर एयरपोर्ट से सीधे प्रदेश भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे। यहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर मैराथन बैठक कर रहे हैं। बैठक करीब 5 घंटे तक चलने की संभावना है। इस दौरान प्रत्याशियों की नई लिस्ट पर भी मुहर लगा सकते हैं। फिलहाल इस बैठक में पार्टी के चुनिंदा नेता ही शामिल हंै।

पार्टी सूत्रों के मानें तो लंच के बाद ही बैठक एक बार फिर शुरू हो गई है। चुनाव घोषणा पत्र समिति, आरोप पत्र समिति और स्थानीय विधायकों-सांसदों के साथ भी अमित शाह (Home Minister Visit CG) बैठक कर सकते हैं। शाह शाम 7 बजे भाजपा के कुछ नेताओं के साथ में रात का भोजन करेंगे। फि र वायु सेना के विशेष विमान से नई दिल्ली लौट जाएंगे।

22 सितंबर का टल गया था दौरा : केंद्रीय गृह मंत्री (Home Minister Visit CG) पहले 22 सितंबर को रायपुर आने वाले थे। लेकिन अंतिम समय में गृह मंत्रालय की ओर से दौरा रद्द होने की पुष्टि की गई। इससे पहले 2 सितंबर को अमित शाह रायपुर आए थे। भाजपा के आरोप पत्र लॉन्च कार्यक्रम में शाह ने 21 सौ करोड़ के शराब घोटाले को केवल टिप बताया था। भ्रष्टाचार मामले में प्रदेश कांग्रेस सरकार को घेरा था। उनके मुताबिक भ्रष्टाचार इससे कहीं ज्यादा का है। आरोप पत्र में भाजपा ने भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी के साथ ही सरकार की विफ लताओं के मुद्दों पर फ ोकस किया है।