खेल

Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या का कटेगा पत्ता, फिर रोहित शर्मा को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी!

IPL 2024, Hardik Pandya : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में अब तक मुंबई इंडियंस (MI) टीम के लिए अब तक कुछ भी ठीक नहीं रहा है. फ्रेंचाइजी ने इस सीजन में 5 बार खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा को हटाकर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya ) को कप्तान बनाया. मगर मुंबई के फैन्स को यह रास नहीं आया और वो लगातार पंड्या को को ट्रोल कर रहे हैं.

इसी बीच मुंबई ने भी अपने शुरुआती तीनों मैच गंवा दिए हैं. यानी टीम जीत का खाता नहीं खोल सकी है. इसी को लेकर एक शो में बात करते हुए भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है.

तिवारी ने कहा कि मुंबई को अब अगला मैच 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलना है. ऐसे में फ्रेंचाइजी के पास लंबा ब्रेक है और इसी दौरान वो बड़ा फैसला ले सकते हैं. फ्रेंचाइजी दोबारा रोहित को कप्तानी सौंप सकती है. 

जब मनोज तिवारी क्रिकबज के एक शो पर यह बात कह रहे थे, तब उनके साथ मौजूद दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी थे, जो उनकी बात सुनकर चौंक गए. सहवाग ने कहा कि हां ये हो सकता है, लेकिन तिवारी ने यह बात जल्दी कह दी है. कम से कम 7 मैच होने चाहिए, उसके बाद यह बात कर सकते हैं.

मनोज तिवारी ने कहा, ‘मेरे ख्याल से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya ) दबाव में हैं शायद इसलिए हार्दिक पंड्या ने मुंबई के लिए राजस्थान के सामने गेंदबाजी नहीं की. जबकि इससे पहले मैचों में वह करते आए और जब शुरुआत में गेंद स्विंग हो रही थी. उस समय उन्हें गेंदबाजी करनी चाहिए थी. लेकिन दबाव के चलते उन्होंने नहीं की.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा एहसास हो रहा है कि ये ब्रेक (रविवार तक) के दौरान मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी बड़ा फैसला करते हुए रोहित शर्मा को फिर से कप्तान बना सकती है. क्योंकि जितना भी मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट या फिर उनके मालिकों को मैं समझता हूं तो उन्हें फैसला लेने में हिचकिचाहट नहीं होती है.’

तिवारी ने कहा, ‘मुंबई की टीम अभी तक एक भी अंक हासिल नहीं कर सकी है और हार्दिक ने बहुत ही साधाराण कप्तानी की है. वह अपने गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल नहीं कर सके हैं. हैदराबाद के सामने जब काफी रन पड़ रहे थे. तब उन्होंने गेंदबाजी जारी रखी. इसके अलावा टीम के बेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 13वें ओवर में लाए तो हार्दिक कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. इसलिए ये एक बड़ा कॉल लिया जा सकता है और माहौल भी सही नजर नहीं आ रहा है.’

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button