खेल

RCB vs LSG : क्विंटन डी कॉक के बाद मयंक यादव ने ढाया कहर

RCB vs LSG Live Updates : इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले एक हफ्ते में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के पंद्रहवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG ) की टीमें आमने-सामने थीं।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 28 रनों की जीत हासिल की। लखनऊ की इस जीत में अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (81 रन) और युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही लखनऊ की टीम ने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। जबकि दूसरी ओर बेंगलुरु को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।

मुकाबले की शुरुआत में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने अच्छी शुरुआत की। कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की ओपनिंग जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन केएल राहुल (20 रन) सेट होने के बाद पवेलियन लौट गए। जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे देवदत्त पाड्डिकल (6 रन) एक बार फिर से सस्ते में चलते बने। लेकिन क्विंटन डी कॉक ने मार्कस स्टोइनिस के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया।

हालांकि, स्टोइनिस (24 रन) भी सेट होने के बाद पवेलियन लौट गए। जबकि अर्धशतक के बाद में तेजी से रन बनाने की कोशिश में क्विंटन डी कॉक (81 रन) भी शतक से पहले चलते बने। लेकिन उपकप्तान निकलस पूरन (नाबाद 40 रन) ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 181 रनों तक पहुंचा दिया। आरसीबी की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs LSG ) की टीम ने भी शानदार शुरुआथ की। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की ओपनिंग जोड़ी ने चार ओवरों में 40 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन सेट होने के बाद विराट कोहली (22 रन) आउट हो गए। इसके अगले ओवर में कप्तान डु प्लेसिस (19 रन) रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।

जबकि युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपने एक के बाद एक ओवरों में ग्लेन मैक्सवेल (0 रन) और कैमरन ग्रीन (9 रन) को पवेलियन भेजकर आरसीबी के टॉप ऑर्डर को पस्त कर दिया। इसके बाद रजत पाटिदार (29 रन) और अनुज रावत (11 रन) की जोड़ी ने एक अच्छी साझेदारी निभाकर आरसीबी की मुकाबले में वापसी कराई।

लेकिन दोनों बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। इस दोहरे झटके के बावजूद इम्पैक्ट प्लेयर महिपाल लोमरोर (33 रन) तूफानी पारी खेलते हुए आरसीबी को मुकाबले में बनाए रखा। लेकिन अंतिम ओवरों में टॉप ऑर्डर की तरह आरसीबी का लोअर ऑर्डर पर बुरी तरह से फेल हो गया। अंत में आरसीबी की टीम महज 153 रनों पर ढेर हो गई। लखनऊ की ओर से मयंक यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button