Friday, October 18, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजGst Raid : स्टील कारोबारियों के ठिकाने पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी...

Gst Raid : स्टील कारोबारियों के ठिकाने पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी के विभाग ने मारा छापा, करोड़ों की पकड़ी चोरी

Raipur News : छत्तीसगढ़ के जीएसटी (Gst Raid) के प्रवर्तक विंग ने बड़ी कार्रवाई की। रायपुर के तीन आयरन स्टील उत्पाद निर्माताओं श्याम स्टील इंडस्ट्रीज़, ईश्वर इस्पात एवं ईश्वर टीएमटी के यहाँ स्टेट जीएसटी की प्रवर्तन विंग द्वारा छापा मारा गया। प्रवर्तक विंग द्वारा उरला सिलतरा क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों में जांच की गई।

प्रारभिक जांच में पाया गया कि इन तीन आयरन स्टील उत्पाद निर्माताओं द्वारा 6.75 करोड़ रुपए की जीएसटी (Gst Raid) चोरी की गई है। आगे की कार्रवाई में यह राशि और बढ़ने की संभावना है। इन फ़र्मो द्वारा मौके पर ही अधिकारियों के समक्ष 4.75 करोड़ रुपए जीएसटी जमा किया गया। इन फर्मो द्वारा कच्चा स्क्रैप खरीद कर सरिया बनाया जा रहा था और जीएसटी की चोरी की जा रही थी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में यहां की जीएसटी की प्रवर्तन विंग बहुत सक्रिय है। उनके द्वारा स्क्रैप से जीएसटी चोरी पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। जिसमें विभाग द्वारा एडवांस आईटी टूल्स का प्रयोग किया जा रहा है साथ ही नई तकनीकों का प्रयोग कर ईवे बिल की जांच से प्राप्त सूचनाओं, फील्ड से एकत्र की जा रही सूचनाओं के आधार पर भी कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि जीएसटी पूर्व आईएएस और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के अंडर हैं। ओपी चौधरी ने बीते दिनों विभाग की बैठक लेकर कर चोरी करने वाले व्यापारियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद विभाग ने  ऐसे कारोबारियों पर नकेल कसना शुरू कर दी है।