Gram Panchayat Bengchi : जिपं सदस्य डॉ. अभिलाषा नायक ने किया आवास प्लस 2.0 सर्वे का शुभारंभ, ग्रामीणों को मिलेगा पक्का मकान

Baramkela News : छत्तीसगढ़ में “मोर दुआर साय सरकार” महाअभियान (Gram Panchayat Bengchi) पखवाड़े के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वे जोर-शोर से चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में जिला पंचायत सभापति डॉ. अभिलाषा नायक ने विकास खंड बरमकेला की ग्राम पंचायत बेंगची का दौरा कर पात्र हितग्राहियों के घर-घर जाकर सर्वेक्षण कार्य का जायजा लिया।
उन्होंने मंगली यादव (वार्ड 05), गोमती यादव (वार्ड 06), और रुद्रप्रताप पटेल (वार्ड 09) के घर पहुंचकर पात्रता जांच करवाई और आवास प्लस 2.0 एप्लिकेशन में जानकारी अपलोड कर उन्हें योजना की जानकारी दी।
डॉ. नायक ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ऐसे जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों को चिन्हित करना है, जिन्हें अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका।
उन्होंने कहा कि राज्य में सुशासन की सरकार हर पात्र व्यक्ति को पक्के मकान का सपना साकार करने हेतु प्रतिबद्ध है। ग्रामीणों से अपील की कि वे इस सर्वे में भाग लें और योजना का लाभ प्राप्त करें।
साथ ही यह भी कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार आम जनता के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने हेतु हर संभव प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर बीडीसी हेमकुंवर पुनीतराम चौहान, (Gram Panchayat Bengchi) सरपंच रेवती दुलार साहू, उपसरपंच धर्मेंद्र चौहान, पंचायत प्रतिनिधि, सचिव छोटेलाल पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
डॉ. नायक की सक्रिय भागीदारी से ग्रामीणों (Gram Panchayat Bengchi) में योजना के प्रति जागरूकता बढ़ी है और अब उन्हें भी पक्के मकान का सपना साकार होता दिख रहा है।