VISA Power Plant Theft : कबाड़ियों के लिए सोना बन गया वीसा पावर, रातों-रात पार हो रहा लाखों का लोहा

3 Min Read
VISA Power Plant Theft

Raigarh News : रायगढ़ के भूपदेवपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए (VISA Power Plant Theft) विसा पावर प्लांट में लोहा चोरी करने पहुंचे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों के कब्जे से एक हाईड्रा वाहन, एक माजदा वाहन और करीब चार टन लोहा जब्त किया गया है।

मामला 25 अगस्त का है जब थाना प्रभारी भूपदेवपुर उप निरीक्षक संजय नाग को सूचना मिली कि ग्राम देवरी स्थित विसा पावर प्लांट में कुछ लोग चोरी करने पहुंचे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां प्लांट के सुरक्षागार्ड सुपरवाइजर ने बताया कि आरोपी वाहन में लोहे की चादर लोड कर रहे थे। घेराबंदी के दौरान पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया, जिन्होंने अपना नाम गोपीशंकर साहू और शुभम कर बताया। वहीं उनके साथी प्रमोद कुमार कौशिक और माजदा वाहन चालक इमरान मौके से भाग निकले।

सुपरवाइजर शंकरलाल उरांव की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 111/2025 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। पूछताछ में आरोपी शुभम कर के बयान पर माजदा वाहन (क्रमांक CG 04 PW 3503) से करीब तीन टन लोहा, जिसकी कीमत 75 हजार रुपये आंकी गई, जब्त किया गया। वहीं आरोपी गोपीशंकर साहू से हाईड्रा वाहन (क्रमांक CG 11 BF 0535) बरामद हुआ और उसके मालिक भोलेश्याम साहू को भी हिरासत में लिया गया।

इसी दौरान सुपरवाइजर ने ग्राम डूमरपाली निवासी रविशंकर साहू और मुकेश साहू पर भी लोहा चोरी में शामिल होने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 112/2025 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस दर्ज किया और दबिश देकर दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उनके घर से करीब एक टन लोहा चादर, जिसकी कीमत 25 हजार रुपये है, जब्त की गई।

VISA Power Plant Theft गिरफ्तार आरोपी

शुभम कर पिता गौतम कर, उम्र 32 वर्ष, निवासी जगमल चौक वार्ड क्रमांक 38 बिलासपुर थाना कोतवाली जिला बिलासपुर।

गोपीशंकर साहू पिता घनश्याम साहू, उम्र 29 वर्ष, निवासी संजयग्राम गाड़ामोड़ थाना सारागांव जिला जांजगीर-चांपा।

भोलेश्याम साहू पिता सीताराम साहू, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम कोटेतरा थाना जैजेपुर जिला सक्ती।

रविशंकर साहू पिता कन्हैयालाल साहू, उम्र 48 वर्ष, निवासी ग्राम डूमरपाली।

मुकेश कुमार साहू पिता शत्रुधन साहू, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम डूमरपाली।

पांचों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपी प्रमोद कुमार कौशिक और वाहन चालक इमरान की तलाश में पुलिस की कार्रवाई जारी है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading