Baramkela News : सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार (Girl Child Health Awareness) एवं सीएमएचओ डॉ. फिरत राम निराला के मार्गदर्शन में रजत जयंती वर्ष विश्व बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं आदिवासी कन्या छात्रावास लेंधरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेंधरा द्वारा एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम (Health Education Program) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को स्वास्थ्य शिक्षा (Health Awareness), स्वच्छता, पोषण, किशोरावस्था और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। साथ ही, बालिकाओं को अपने अधिकारों और आत्मनिर्भरता के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया। यह भी कहा गया कि आज की युवा पीढ़ी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक (Women Health Awareness) होना आवश्यक है।
किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर खुलकर बात करने एवं जानकारी साझा करने की आवश्यकता बताई गई। वहीं नेत्र अधिकारी द्वारा छात्राओं की नेत्र जांच (Eye Checkup Awareness) की गई और उन्हें आँखों की देखभाल एवं दृष्टि संबंधी सावधानियों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं के बीच उपयोगी स्वास्थ्य सामग्री वितरित की गई और “सशक्त बालिका – सशक्त समाज (Empowered Girl Child)” का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में मेडिकल ऑफिसर डॉ. लिली नायक, डॉ. आकाश पटेल, सेक्टर इंचार्ज दायशंकर श्रीवास, जे.एस.ए. गोकुल पटेल, नेत्र अधिकारी अनुप कुमार पटेल, पर्यवेक्षक संजीव यादव तथा सेक्टर के समस्त सीएचओ व आरएचओ की विशेष उपस्थिति और सक्रिय भूमिका रही।