Friday, November 22, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजFree Sand Pm Awas : पीएम आवास बनाने वाले हितग्राहियों को विष्णुदेव...

Free Sand Pm Awas : पीएम आवास बनाने वाले हितग्राहियों को विष्णुदेव सरकार की बड़ी सौगात, फ्री में मिलेगा ये मटेरियल सामग्री

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ सरकार अब ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए निशुल्क रेत (Free Sand Pm Awas) उपलब्ध कराएगी। इस संबंध में मंगलवार को विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांव में कोई छोटे-मोटे काम के लिए रेत ले जा रहा है, तो उसे रोका नहीं जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि गांव वालों को खुद के उपयोग के लिए प्रधानमंत्री आवास बनाने छोटे ट्रैक्टर से रेत मुफ्त में दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को राहत देने बड़ा निर्णय लिया है। हितग्राहियों को लीज वाले स्थलों से छोटी गाड़ी में अपने पीएम आवास के निर्माण में इस्तेमाल हेतु रेत (Free Sand Pm Awas) ले जाने की छूट प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को रेत लीज वाले स्थलों से छोटी गाड़ी में अपने आवास के निर्माण हेतु रेत ले जाने पर किसी तरह की रायल्टी नहीं देनी होगी।

मुख्यमंत्री के निर्णय की घोषणा विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की। उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास नहीं बने। अब 18 लाख आवास बन रहे हैं। हितग्राही अपने मकान का काम जल्द पूरा कर सकें। इसके लिए हितग्राही प्रधानमंत्री आवास हेतु रेत लीज वाले स्थलों से छोटी गाड़ी से रेत ले जा सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में 18 लाख से अधिक आवास मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने स्वीकृत किये हैं। इनका निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। निर्माण कार्यों में किसी तरह की असुविधा हितग्राहियों को न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री ने यह बड़ा निर्णय लिया है।