Free Aadhaar Update : आधार कार्ड अपडेट के लिए फ्री मौका फिर बढ़ा, जानें नया डेडलाइन

By admin
3 Min Read
Free Aadhaar Update
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Aadhaar Card News : आधार कार्ड को मुफ्त (Free Aadhaar Update) में अपडेट करने की अवधि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। यदि आप अपने आधार कार्ड में कुछ बदलाव करना चाहते हैं, तो आपके पास अब एक साल का समय है। इसके बाद, आपको इसके लिए शुल्क देना पड़ सकता है। यह जानकारी आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था, यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI), द्वारा साझा की गई है।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

UIDAI ने घोषणा की है कि लाखों आधार धारकों के लिए मुफ्त आधार अपडेट (Free Aadhaar Update)  की सुविधा को बढ़ा दिया गया है। अब आधार धारक 14 जून 2026 तक दस्तावेजों के माध्यम से अपने आधार को मुफ्त में अपडेट करवा सकते हैं। पहले यह समय सीमा 14 जून 2025 थी। संस्था ने आधार कार्ड में दस्तावेज अपडेट करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया है।

 

फ्री में कैसे आधार होगा अपडेट  (Free Aadhaar Update)

फ्री में आधार अपडेट कराने के लिए लोगों के पास अब एक ही तरीका बचा है. UIDAI ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है. बताया है कि फ्री में आधार अपडेट की सुविधा सिर्फ myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है. खास बात है य है कि ऑनलाइन पोर्टल के जरिए डेमोग्राफिक इन्‍फर्मेशन को अपडेट कराया जा सकेगा.

आधार अपडेट के लिए सीएससी सेंटर पहुंचे (Free Aadhaar Update)

आधार कार्ड को अपडेट (Free Aadhaar Update) करने के लिए आपको एड्रेस प्रूफ और आइडेंटिटी प्रूफ से संबंधित दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे। UIDAI ने स्पष्ट किया है कि अगले एक साल तक आधार में अपडेट ऑनलाइन मुफ्त होगा, लेकिन इसमें सीमित सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। यदि किसी आधार धारक को अपना बायोमैट्रिक अपडेट कराना है, तो उन्हें नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा और शुल्क का भुगतान करने के बाद यह प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।

बायोमैट्रिक अपडेट ऑनलाइन नहीं किया जा सकता। यदि आपके मन में कोई प्रश्न है, तो आप टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, आप help@uidai.gov.in पर ईमेल भेजकर भी सहायता ले सकते हैं।

10 साल में आधार कार्ड को अपडेट कराना आवश्यक

हाल ही में सरकार ने बताया कि यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है, तो आप इसे अपडेट करवा सकते हैं। इसके बाद से सरकार ने आधार अपडेट (Free Aadhaar Update) करने के लिए मुफ्त सेवा शुरू की है। नियम के अनुसार, व्यक्तियों को अपने आधार को हर 10 साल में अपडेट करना चाहिए। बच्चों के आधार, जिसे बाल आधार कहा जाता है, को 5 से 15 साल की उम्र के बीच अपडेट किया जाता है।

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article