Tuesday, December 3, 2024
HomeराजनीतिFiring On NCP Leader Baba Siddiqui : एनसीपी नेता पर अज्ञात हमलावरों...

Firing On NCP Leader Baba Siddiqui : एनसीपी नेता पर अज्ञात हमलावरों ने पर चलाई तीन गोलियां, अस्पताल में भर्ती

Mumbai News : मुंबई में एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग (Firing On NCP Leader Baba Siddiqui) की गई है। बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल के पास उनके बेटे के दफ्तर के बाहर उन पर गोलियां चलाई गई हैं। बाबा के पेट में 2 से 3 गोलियां लगी हैं। उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावरों के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Firing On NCP Leader Baba Siddiqui) ने इसी साल 8 फरवरी को कांग्रेस छोड़ी थी। 2 दिन बाद 10 फरवरी को अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल हो गए थे। सिद्दीकी ने मुंबई में डिप्टी सीएम अजित पवार और NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल सहित दूसरे नेताओं की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की थी।

NCP की सदस्यता लेने के बाद बाबा सिद्दीकी ने कहा था- कांग्रेस में मुझे करी पत्ते की तरह इस्तेमाल किया गया, जिसका काम सिर्फ स्वाद बढ़ाना होता है। जब आपकी बात न सुनी जाए तो आप किनारा कर ही लेते हैं। अब चिड़िया खेत चुग गई है।

सिद्दीकी ने कहा- मैं 48 साल तक कांग्रेस से जुड़ा रहा। इतने समय में लोगों की जिंदगी निकल जाती है। मैं मोटी चमड़ी का नहीं हूं। इसलिए मुझे पार्टी छोड़ते वक्त दुख हुआ। रोज रोने से अच्छा है कि आप दूर हो जाएं। कांग्रेस को सिर्फ वोट चाहिए। उन्हें कुछ देना नहीं है।