मनोरंजन

Fighter : बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म फाइटर

fighter movie : ऋतिक-दीपिका की फिल्म फाइटर (Fighter) को 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म ‘फाइटर’ का क्रेज देखते ही बन रहा है। फैंस पर्दे पर पहली बार दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जोड़ी को देखने के बाद दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म माना जा रहा है।

फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई है। फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस से शानदार रिव्यूज मिले है। पहले दिन धीमी शुरुआत के साथ अब फाइटर रफ्तार से आगे बढ़ रही है। ओपनिंग वीकएंड पर सौ करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन पार करती दिख रही है।

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म देशभक्ति से भरपूर होने के साथ ही होश उड़ा देने वाले एक्शन सीक्वेंस से लोगों को इंप्रेस कर रही है। करीब दो सौ करोड़ रुपये की लागत से बनी वॉयकॉम 18 स्टूडियोज की फिल्म ‘फाइटर’ पहले दिन सिर्फ 22 करोड़ की कमाई की थी।

इसके बाद फिल्म ने तीसरे दिन बढ़ोतरी के साछ 39 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। अब फिल्म की तीसरे दिन की कमाई सामने आ गई है। फिल्म ने तीसरे दिन शनिवार को करीब 28 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म का घरेलू कलेक्शन रिलीज के तीसरे दिन तक करीब 90 करोड़ रुपये हो गया है।

सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में हैं। बता दें कि फिल्म की कहानी इंडियन एयरउफोर्स के फाइटर पायलट्स पर बेस्ड है, जिसमें ऋतिक एक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के रोल में हैं तो वहीं दीपिका स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ ​​मिन्नी के किरदार में नजर आ रही। वहीं अनिल कपूर फिल्म में एक कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ ​​रॉकी के दमदार रोल में नजर आ रहे।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button